Small Business Ideas: ₹5000 की मशीन लगाकर करें घर बैठे खूब कमाई

आज के आधुनीक समय में आत्मनिर्भर बनने के लिए लोग कई प्रकार के कार्य कर रहे है. ऐसे में यदि आपको कुछ ऐसा बिजनेस मिल जाये जिसको आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. तो ये आपके लिए सोने में सोहागा हो सकता है.

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस लेकर आये है जिसे आप केवल 5000 रूपये के लागत में शुरू करके बहुत अच्छी आमदनी ले सकते है. यह बिजनेस लोगो के खुशी और सौभाग्य से जुड़ा है. इस बिजनेस को आप एक छोटे से फ्रिज के बराबर जगह में भी बड़े मजे से काम कर सकते है.

Bindi Making business ideas

आप सभी को मालूम ही होगा हमारा देश में हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रत्येक महिलाये अपने माथे को बिंदी से सजाती है. महिलाओ के माथे की बिंदी को ख़ुशी और सौभाग्य का निशानी मानी जाती है. आज के आधुनिक यूग में महिलाये विभिन्न प्रकार के बिंदी, फैंसी बिंदी का उपयोग करते है. प्रत्येक कपडें के अनुसार बिंदी का चयन करके उपयोग करते है. जिसके चलते बारहों महिना बिंदी का डिमांड बना रहता है.

वर्तमान समय में बहुत से छोटी और बड़ी कंपनीयां बिंदी का व्यापार करके बहुत अधिक आमदनी ले रही है. यदि आप भी बिंदी बनाने का बिजनेस बहुत ही कम निवेश में शुरू करना चाहते है तो आप केवल ₹5000 रूपये की बिंदी बनाने के मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

आप और अपने घरवालों की मदद से आप इस काम को घर के इक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है. इस काम में उपयोग होने वाले मशीन को आप इंडियामार्ट से माँगा सकते है. बिजनेस के अधिक जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल computervidya में भी विजिट कर सकते है. 

Small business ideas 2

यदि आप इस छोटे से मशीन से बिंदी बनाने का काम शुरू करते है तो आप ग्रामीण इलाको में प्रति बिंदी 3 -6 पैसे का लाभ ले सकते है और वही कस्बें या शहरी इलाकों में 10-15 पैसे का लाभ ले सकते है. आप चाहे तो बिंदी को प्लास्टिक के डिब्बे में डालकर बेच सकते है. एक डिब्बे में 100 बिंदी की पैकिंग कर सकते है.

आप अपने एरिया के मार्केट के अनुसार प्रोडक्ट को बनाकर आमदनी ले सकते है इस बिजनेस की खास बात यह है की इसे आप घरेलु काम/नौकरी से साथ-साथ पार्ट टाइम में भी कर सकते है. इस बिंदी के ब्यापार को आप अपने मनपसंद टीवी सीरियल देखते हुए भी कर सकते है. इस काम में आप अपने घरवालो की भी मदद ले सकते है. आशा करते है इस छोटे से व्यापार को अपनाकर आप आत्मनिर्भर बन सकते है. 

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here