Small Business Ideas: दिवाली से पहले शुरू कीजिए ये शानदार बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Small Business Ideas

आजकल बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो स्वयं का व्यापर करके अच्छी आमदनी ले रहे है. यदि आप इस दिवाली के इस सीजन में अपना स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहते है. 

तो आज हम आपको एक बिजनेस के बारे में बताते है. जिसको आप दिवाली के सीजन में कर सकते है. जिसमें आपकी कमाई बहुत ही अच्छी होगी.

10 हजार रुपये से शुरू होगी बिजनेस

जो लोग पहले से बिजनेस कर रहे है. उन के लिए ये बिजनेस बहुत ही अच्छा है. आप जानते ही होंगे की पटाखे का व्यापार दिवाली में कितना चलता है. पटाखे बिजनेस से बहुत से लोग खूब आमदनी लेते है.

लेकिन आप सोच रहे होंगे की पटाखे के बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. लेकिन वर्तमान में 100 किलो तक का फटाखा बेचने के लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. यदि आप 100 किलो से ज्यादा फटाखा बेचना चाहेंगे तो आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी. पटाखे के बिजनेस को छोटे लेवल में शुरू  करने के लिए आप लोगो को कम से कम 10 हजार रूपये से शुरू करना होगा.    

small business ideas

पटाखे के बिजनेस के साथ ही हमारे देश में रुई और बत्ती की भी बहुत मांग है. इसका उपयोग ज्यादातर पूजा के लिए प्रयोग किया जाता है तथा इस रुईबत्ती को लोग बाजार से खरीदते है.

रुई बत्ती के साथ-साथ में दीये भी बाजार से बने हुए खरीदते है. लोग अपना सारा सामन बाजार से ही लेते है. ये उन लोगो के लिए वरदान बन गया है. जो इस प्रकार का बिजनेस करते है. साथ में ये लोग कपास की बत्ती का व्यापार कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे है. अगर आपको भी इस प्रकार का बिजनेस करना है. तो आप भी इस तरह का बिजनेस शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस की डिमांड है बहुत ज्यादा

आज कल गाँव या शहर में मोमबत्ती का उपयोग रोशनी की जगह सजावट के लिए अधिक किया जाता है. आज कल लोगत्योहारों के अवसर पर अपने अपने घरो में मोमबत्ती का प्रयोग ज्यादा करते है. लोग अपने घरो या अन्य किसी भी जगह में रोशनी करने के लिए मोमबत्तीयो का इस्तमाल ज्यादा करते है. इसके कारण ही बाजारों में मोमबत्ती की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गया है. तथा इस को देखकर लोग अपना खुद का बिजनेस (Candle Making Business) शुरू कर रहे है. 

अगर आप लोग भी इस दिवाली अपना खुद का बिजनेस करने के लिए सोच रहे है. तो आप लोगो के लिए हम बहुत ही अच्छा बिजनेस लाये है. साथ ही आप लोगो को इस दिवाली कपडा का बिजनेस करना चाहये. अगर आप लोग इस बिजनेस को करना चाहते है. तो जल्द से जल्द शुरू कर सकते है. तथा आप इस दीवली  कपडा बिजनेस को कर के बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है और ये बिजनेस बहुत फायदामंद भी है. क्योकि आप लोग इस बिजनेस को दिवाली के सीजन के अलवा किसी भी सीजन में चला सकते है. साथ ही आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस से जगमग हो दिवाली

जैसे- जैसे लोगो का आमदनी बढते जा रहा है. वैसे- वैसे लोगो का खर्च भी बढता जा रहा है. अगर आप लोग भी इस दिवाली कोई बिजनेस करना चाहते है. तो आइये हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते है. जो इस दिवाली कर सकते है. यह है  सजावटी लाइट्स का बिजनेस

आप सजावटी लाइट का बिजनेस शुरू करके शुरू आमदनी ले सकते है. आप होल सेल में लाइट खरीदकर चिल्हर में बेचकर खूब आमदनी ले सकते है. इस बिजनेस को कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

दिवाली त्योहारों या किसी भी अन्य त्योहारों में लोग अपने घरो में रंग रोगन करवाते है. ऐसे में अगर आप लोग भी कम क़ीमत में सामन दे कर. ग्राहक लोग आपकी और आकर्षित होने लगेगे. अगर आप लोग भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है. तो अभी ही कर सकते है. इस समय आपका बिजनेस बहुत अच्छा भी चलेगा.

उम्मीद है यह स्माल बिज़नस आइडियाज आपको पसंद आया होगा. इन सभी बिजनेस की अध्कि जानकरी आप मेरे YouTube channel Computervidya और मेरा दूसरा वेबसाइट computervidya.com में विजिट कर सकते है. नए नये बिजनेस आइडियाज, होम बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज, नयाबिजनेस की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे. धन्यवाद्!

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here