Small Business Ideas
आज देश का हर दूसरा युवक एक ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहा है जो उसको बहुत ही कम समय में आमिर बना सके. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस की जानकारी दे रहे है जो आपको बहुत ही कम समय में आमिर बना सकता है.
यदि आप नौकरी या कृषि कार्य भी करते है तो भी आप इस ग्रामीण परिवेश से जुड़े बिजनेस को शुरू करके कम समय में बहुत अधिक पैसे कमा सकते है.
क्या है काला सोना का बिजनेस
भैसों के सबसे सर्वश्रेष्ठ नस्ल को मुर्रा भैंस (Murrah buffalo business) के नाम से जाना जाता है. जो अन्य भैंस की तुलना में बहुत अधिक मात्रा में दूध देती है. मुर्रा भैंस का व्यवसाय सोने के व्यापार जैसा मुनाफा देने वाला है जिसके चलते लोग मुर्रा भैंस को “काला सोना” भी कहते है. यही कारण है की मुर्रा भैंस की डिमांड अन्य भैंस की डिमांड से अधिक होती है.

कितना होगा मुनाफा
मुर्रा भैंस के पालन करने पर मुनाफा बहुत अधिक होता है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इस नस्ल का भैंस प्रतिदिन 25 से 30 लीटर दूध देती है. यदि आप एक साथ 5 मुर्रा भैंस का ही पालन करते है तो भी 5 से 6 हजार की प्रतिदिन आमदनी ले सकते है.

भैंस का पालन करने के साथ साथ आप डेयरी का बिजनेस कर सकते है जिसमे आप दूध के साथ अन्य डेयरी उत्पाद बनाकर आमदनी को और अधिक बढ़ा सकते है.
कैसा होता है मुर्रा भैंस
मुर्रा भैंस की पहचान करना बहुत ही असान है इसे आप दूर से ही पहचान कर सकते है. इसका कलर अन्य भैंस की तुलना में अधिक काला होता है. इसके सिर का आकार अन्य भैंस की तुलना में छोटा होता है. शारीरिक सरंचना काफी मजबूत होती है.

मुर्रा भैंस के सिंग छल्ले की तरह होते है साथ ही इनकी पूंछ अन्य भैंसों से लम्बा होता है. भारत में मुर्रा भैंस का पालन ज्यादातर पंजाब और हरियाणा में किया जाता है.
कितनी होती है कीमत
दूध, दही और डेयरी प्रोडक्ट के बिजनेस करने के साथ-साथ आप मुर्रा भैसों की खरीदी बिक्री का काम करके अच्छी आमदनी ले सकते है. इस नस्ल के भैस की डिमांड काफी अधिक होती है जिसके चलते इसकी कीमत भी बहुत अधिक होती है. यदि हम एक मुर्रा नस्ल के भैंस की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक होता है.
FAQ
मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत क्या है?
मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत 50 हजार से 2 लाख रूपये तक होती है. यह एक दिन में 20 से 35 लीटर तक की दूध देती है. मुर्रा नस्ल की भैंस प्रायः हरियाणा और पंजाब में पायी जाती है.
मुर्रा नस्ल की भैंस कितने लीटर दूध देती है?
मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 20 से 35 लीटर दूध देती है. यदि मुर्रा नस्ल के भैंस की पालन पोषण अच्छे से किया जाये तो इससे अधिक दूध भी लिया जा सकता है.
एक भैंस पालने में कितना खर्चा आता है?
मुर्रा नस्ल के एक भैंस की कीमत 50 हजार से 2 लाख रूपये तक होती है. यदि एक एवरेज में एक भैंस पालने की खर्च की बात करने तो प्रतिदिन 400 रूपये का खर्च आ सकता है.
1 भैंस 1 दिन में कितना चारा खाती है?
मुर्रा नस्ल की भैंस प्रतिदिन 2 से 3 किलो चारा को खा सकती है. यदि एक अच्छे गाय की बात करें तो 1 से ढेढ़ किलो चारा खाती है.
बेस्ट मुर्रा भैंस का चयन कैसे करें?
मुर्रा नस्ल के भैंस की आकार और उसका सारचंना उसकी कीमत को तय करता है. भैंस का थन अच्छा होना चाहिए और उसके सिंग घुमावदार होने चाहिए.
- पोहा फैक्ट्री से लाखों कमाए! सरकार से मिलेगा 90% तक लोन
- 1 लाख की मशीन, दीवाली से पहले 3 लाख कमा कर देगी
- नौकरी के साथ 15 हजार की मशीन से 30 हजार महिना कमाए
- किलो के भाव से पैसा कमाना है तो ध्यान से पढ़िए
- मात्र 20 हजार से शुरू कीजिए, 25 हजार मंथली प्रॉफिट वाला बिजनेस
- दुकान नहीं दुकानदारों से कमाओ ₹50 हजार महिना
यदि आप काला सोने के बिजनेस (Murrah buffalo business) के बारें में अधिक जानकारी चाहते है या आप कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो पोस्ट के निचे कमेंट करना ना भूले और इसी प्रकार के नए बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज और स्माल बिज़नस आइडियाज की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya में विजिट करें. इनके अलावा आप हमारे वेबसाइट computervidya.com में विजिट करके भी बिजनेस आइडियाज और कंप्यूटर नोट्स की अधिक जानकारी ले सकते है.