Small Business Ideas: दुकान नहीं दुकानदारों से कमाओ ₹50 हजार महिना

Small Business ideas

यदि आप नया ज़माने का एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसमें मशीन और प्रोडक्शन का कोई झंझट ना हो और ना ही प्रोडक्ट को सेल करने का चुनौती हो तो आपको सर्विस से जुड़े बिजनेस को शुरू करना चाहिए.  आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार सर्विस बिजनेस लेकर आये है जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है.

वर्त्तमान में यह बिजनेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह बिजनेस नए ज़माने का नया बिजनेस है जिसकी डिमांड भविष्य में बहुत अधिक बढ़ने वाली है.

Freelance Business Consultant

Freelance Business Consultant एक ऐसा शानदार सर्विस बिजनेस आइडियाज है जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू करके बहुत अधिक आमदनी ले सकते है. स्टार्टअप योजना के शुरू होने के बाद भारत में बिजनेस के प्रति लोगो का काफी रुझान बढ़ा है जिसके चलते देश के सभी छोटे और बड़े शहरों में दुकानदारों की संख्या बढ़ने लग गया है.

वर्तमान में दुकानदार को बिजनेस को चलाने के साथ-साथ अब उन्हें GST सहित कई प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने की जरुरत होती है. पुराने समय में इस काम को व्यापारी सालभर में CA की मदद से केवल एक बार करना होता था लेकिन अब इस प्रक्रिया को हर महीने करना पड़ता है.

CA के पास इन सभी छोटे-छोटे काम के लिए सर्विस देने का समय नहीं रहता है, और न ही चार्टेड अकाउंटेट अपने कर्मचारी के माध्यम से इन कार्य को करना चाहते है.  ऐसे में उन सभी व्यापारी और दुकानदार को GST से जुड़े सभी कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अब आपको केवल इतना करने की जरुरत होगी. व्यापारी से जुड़कर उनके प्रतिनिधि के रूप में सभी सरकारी औपचारिकताओं पूरा करना होगा. इसमें आपको व्यापारी का GST रिटर्न फाइल करना और राज्य सरकार से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट को अप टू डेट करने की जरुरत होगी. आप अपने सभी क्लाइंट के income tax return दाखिल करने का काम शुरू कर सकते है.

कैसे होगी कमाई

किसी भी दुकानदार या व्यापारी का जीएसटी सहीत सभी औपचारिकताएं को पूरी करने पर आप उनसे शुल्क ले सकते है. वर्तमान में सरकारी नियम कायदे बहुत ज्यादा सख्त हो रहे है जिसके चलते व्यापारी नियम के विपरीत जाकर क़ानूनी झगड़ो में नहीं पड़ेगा.

यदि आप इस काम को परामर्श फर्म के रूप में रजिस्ट्रेशन करके शुरू करते है और यदि आप अपने एरिया के केवल 100 व्यापारी का ही काम करना शुरू करते है तो इससे आप प्रतिमाह 40 से 50 हजार की आमदनी ले सकते है.

फ्रीलांस बिजनेस कंसल्टेंट (Freelance Business Consultant) से जुड़े यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज, naya business ideas, naya startup ideas, small business ideas के लिए हमसे जुड़े रहे. थैंक यु ..

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here