Small Business Ideas: 5 लोगों की टीम बनाएं और महीने में 50 हजार कमाएं

Small Business Ideas

जीरो इन्वेस्टमेंट पर एक सफल बिजनेस की बात की जाये तो एग्रीगेटर का बिजनेस पहले नंबर पर है. पूरी दुनिया में यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत नहीं है. जरुरत है तो सिर्फ एक जज्बा की.

एग्रीगेटर बिजनेस को जिसने भी पूरी ईमानदारी से शुरू किया है. शुरू करने के साथ ही करोडो के टर्नओवर में पहुच जाता है. एग्रीगेटर का बिजनेस को उचाई में ले जाने के लिए केवल मार्केटिंग और मैनेजमेंट की जरुरत होती है. अच्छे मार्केटिंग और मैनेजमेंट से बिजनेस अपने आप बड़ा हो जाता है.

आज हम एक ऐसे ऑफलाइन बिजनेस के बारें में बात करेंगे, जिसमे सभी शहरों में प्रतिदिन करोडो रूपये खर्च किया जा रहा है. लेकिन आज तक इसमें कोई एकजुट नहीं दिखा है. कई लोगो ने कई तरह से प्रयास भी किये है लेकिन उनका व्यापार बड़ा नहीं हो पाया है.

Handyman Small Business idea

Handyman का तात्पर्य एक ऐसे कंपनी से है जिसमें बढाई, बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कार मकैनिक, बीके मकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, घर की सफाई करने वाले सर्विस उपलब्ध होती है. इस प्रकार के सर्विस से जुड़े बिजनेस को हैंडीमैन स्माल बिज़नस आइडियाज कहते है.

बिजनेस की शुरुवात के समय इनको रखने की जरुरत नहीं है. इन सभी सर्विस को देने लोगो से एक अग्रीमेंट कर लिया जाये की जब आपको कोई काम मिलेगा तो ये आपके ग्राहक को सर्विस देंगे. आपको केवल एक शर्त रखनी है जब ग्राहक के घर में सर्विस देने जाये तो आपकी कंपनी का यूनिफार्म जरुर पहने. काम को पूरा करने के बाद लौटते समय ग्राहक को एक pomplet दे जिसमे आपके अन्य सभी सर्विस की जानकारी लिखी हो.

ऐसे मिलेगी सक्सेस

हमारे देश में काफी सारे लोगो ने इस काम की शुरुवात की लेकिन सभी का ध्यान ग्राहक के subscription पर रहा है. ज्यादाटार लोग किसी भी कंपनी का subscription लेना पसंद नहीं करते है. ऐसे में जिस किसी को सर्विस की जरुरत पड़ती है वो स्वयं ही सर्विसमैन को बुलाना पसंद करते है.

ऐसे में आप लोगो के आवश्यकता के अनुसार सर्विस दे सकते है. धीरे धीरे आप की सर्विस की डिमांड बढ़ने लग जाएगी. लोग आपके सर्विस में यकीन करने लग जायेगें. जैसे-जैसे काम बढ़ने लगे आप अपनी कंपनी का ऑफिस रख सकते है. कंपनी की वेबसाइट, मोबाइल एप्प लांच कर सकते है. कंपनी को सर्विस देने वाले सभी टीममेम्बर को परमानेंट सैलेरी में रख सकते है.

इस बिजनेस के एक ध्यान देने वाली मुख्य बात यह है आप कॉल रिसीव करने के लिय एक टीम हमेशा बैठा के रखिए. जो लोगो के प्रॉब्लम को तुरंत सुने और सर्विस के लिए एम्प्लोई को भेजे. यदि आप अपने ग्राहक को तुरंत सर्विस देंगे तो आपका एग्रिग्रेटर बिजनेस हमेशा दौड़ेगा. आप इस बिजनेस को अपने एरिया में शुरू करके घर बैठे खूब कमाई कर सकते है.

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज, Small Business Ideas, Small Business Ideas और स्माल बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज, naya business ideas, naya startup ideas के लिए हमसे जुड़े रहे. थैंक यु ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here