Small Business Ideas [2023]: इस बिज़नेस से लाखों कमा रहें है लोग, ऐसे करें शुरुवात

Small Business Ideas

आज के समय में सरकारी नौकरी न के बराबर हो गया है. ज्यादातर बेरोजगार लोग खुद के बिज़नस के बारें में सोंच रहें है. यदि आप बिज़नस के प्रति रूचि रखते है तो कम पैसे में भी एक अच्छा बिज़नस शुरू कर सकते है और लाखों कमा सकते है. कई लोग ये बिज़नस कर रहें है और अच्छी कमाई कर रहें है. आप इस लेख के अंत तक बने रहें आज आपको कम बजट में एक अच्छा बिज़नस आइडियाज के बारें में बताएँगे तो आइए देखते है-

ये है हमारा बिज़नस आईडिया

Small Business Ideas

आप सेकंड हैण्ड कर सेलिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है. इस बिज़नस को आप दो तरीके से कर सकते है. यदि आपके पास बजट कम है तो पहले तरीके के हिसाब से आप क्रेता और विक्रेता के बीच बिचौलिया या दलाल बनकर बिज़नस कर सकते है इसमें आपको बिना इन्वेस्टमेंट के दोनों तरफ से कमीशन मिलेगा.

इस प्रकार के बिज़नस के लिए एक अच्छे लोकेशन में एक छोटा सा ऑफिस डालना है स्टार्टिंग आप अपने घर से ही कर सकते है. आपको अपने बिज़नस की मार्केटिंग सोशल मिडिया के माध्यम और अन्य माध्यम से करना है. आपको जो कस्टमर मिलेंगे वह दोनों प्रकार से रहेंगे सेकंड हैण्ड कार खरीदने और बेचने वाले जो कि दोनों की डिमांडिंग रेट और अपने कमिशन के हिसाब से संतुष्ट कराना है. प्रति सक्सेसफुल डील में आपको अच्छा-ख़ासा कमीशन मिलेंगे. शुरुआत में कम कमीशन के साथ इस बिज़नस की शुरुआत कीजिये जब आपका मार्केटिंग बढ़ जाए मार्केट में आपको पहचानने लगे तब अपना कमीशन बढ़ा सकते है.

तो दोस्तों इस प्रकार का बिज़नस को लगभग 30 हजार रूपये से शुरू कर सकते है. इस प्रकार के बिज़नस में जो भी खर्च है वह ,ऑफिस के किराया का रहेगा यह किराया लोकेशन पर डिपेंड करता है. इसके अलावा बिज़नस की मार्केटिंग और पेट्रोलिंग का होगा

दुसरे तरीके में अपने बजट के हिसाब से सेकंड हैण्ड कार खरीदना है और उसे सेल करना है. इसके लिए एक अच्छे लोकेशन पर आपको शॉप रेंट से लेना है जो कि कम से कम 8 से 10 कार के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए साथ ही छोटा सा ऑफिस के लिए भी जगह होना चाहिए. अपने बिज़नस की मार्केटिंग और सेलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है.इस प्रकार के बिज़नस के लिए आपको मोटी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी जो कि कार की संख्या, कार की कंडीशन, शॉप रेंट के ऊपर डिपेंड करेंगा.

सेकंड हैण्ड कार सेलिंग में कमाई

सेकंड हैण्ड कार की कंडीशन कंपनी और मॉडेल के ऊपर कमीशन मिलता है बेहतर कंडीशन और डिमांडिंग कार में ज्यादा कमीशन मिलता है यह कमीशन प्रति कार न्यूनतम 10 हजार रूपये से हो सकता है महीने में 10 से 12 कार सेल कर लेते है तो 1 लाख रूपये महीने के इनकम ले सकते है. लोवर कंडीशन पुराना मॉडेल पर कम कमीशन मिलता है. यह कमीशन 5 से 7 हजार रूपये न्यूनतम हो सकता है जिसमें कि 50 से 60 हजार रूपये तक इनकम ले सकते है.

क्या सेकंड हैण्ड कार का बिज़नस लाभदायक है ?

फैशन का दौर और मिडिल क्लास फैमिली की डिमांड के हिसाब से यह बिज़नस लाभदायक है साथ ही अच्छा कमीशन भी मिल जाता है.

सबसे सस्ता सेकंड हैण्ड कार कहाँ मिलता है ?

सभी महानगरो के अलावा दिल्ली के करोल बाग में पुरानी कारे बहुत सस्ती दर पर मिल जाती है.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया सेकंड हैण्ड कार सेलिंग का बिज़नस. आपके अगर कोई सवाल या सुझाव् है तो आप मुझे कमेंट करके जरुर बताएं. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस, Small Business Ideas के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here