Rice Mill Business in Hindi 2023 / कम पैसे में राइस मील बिज़नस कैसे शुरू करें ?

Rice Mill Business in Hindi

चावल मिल का व्यापार कैसे शुरू करें, लागत, कमाई, खर्च, राइस मिल मशीन, कीमत, चावल निकालने की मशीन, लाइसेंस, पैकेजिंग, मार्केटिंग, रिस्क (How to Start Rice Mill (Manufacturing), Business Plan in Hindi, Rice Mill Machine, Profit, Price, Investment, Plan, Risk, Packaging, Marketing)

दोस्तों! आज हम राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business Hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसे आप अपने घर से बहुत ही कम पैसे में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है। आज मैं आपके लिए एक 3 in 1 कंबाइंड राइस मिल (combined Rice Mill Business) की जानकारी लेकर आया हु।

जिसमे आप एक साथ 10 से भी अधिक चुनिंदा बिज़नस कर सकते है। इस कंबाइंड राइस मिल मशीन के माध्यम से आप राइस मिल + मसाला मील + आटा चक्की इत्यादि सभी बिज़नस एक साथ कर सकते है।

Rice Mill Business in Hindi

यह 2023 बेस्ट स्माल बिज़नस मशीन है जिसमें आप एक साथ चावल मील/मसाला मील/आटा चक्की जैसे चुनिन्दा बिज़नस कर सकते हो। तो दोस्तों आइये देखते है।

राइस मिल का बिजेनस क्या है – Rice Mill Business in Hindi

जहाँ पर चावल की मिलिंग किया जाता है उसे चावल मिल या राइस मिल कहा जाता है. चावल मिल के बिजनेस को राइस मिल कहते है. चावल का बिजनेस कई प्रकार से कर सकते है. जैसे चावल का मिलिंग सर्विस देकर, चावल का मिलिंग करके प्रोडक्ट के रूप में सेल्लिंग करके.

राइस मिल वर्तमान का बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज है जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.

नए ज़माने की नई मशीन / New Combined Rice Mill

दोस्तों यह 2023 के बेस्ट मिनी राइस मिल मशीन है आप इस मशीन से आप राइस मिल, मसाला मिल, आटा चक्की के अलावा विभिन्न प्रकार के अनाज तिलहन का बिज़नस कर सकते है। इस बुसिनेस की खास बात यह है की इसमें आप प्रोडक्शन के अलावा सर्विस बिज़नस भी कर सकते है।

अधिक जानकरी के लिए देखे:

हमारे पहचान में ऐसे कई लोग है घरेलु महिलाये है जो इस बिज़नस को अपने घर में ही करके अच्छी अच्छी आमदनी ले रहे है। कोरोना काल है और आप कम पैसे में घर से ही एक अच्छा बिज़नस ढून्ध रहे है, तो यह बिज़नस आपके लिए एक परफेक्ट बिज़नस है।

राइस मील बिज़नस_ चावल मील


चित्र में जो मशीन दिखाया गया है वह एक फुल्ली आटोमेटिक वन टाइम प्रोसेसिंग कंबाइंड राइस मिल मशीन है। जो आधुनिक पध्धति वाला मशीन है पुराने समय के मशीन में धान से चावल निकालने में कम से कम 2 से 3 प्रोसेस करना होता था।


लेकिन यह मिनी राइस मील मशीन (mini Rice Mill) वन टाइम प्रोसेसिंग मशीन है जिससे हेल्प से आप एक ही बार में धान को चावल से अलग कर सकते है। और यह मशीन एक ही बार में एकदम साफ़ राइस निकल देता है। इस मिनी कंबाइंड राइस मील मशीन (3 in 1 Rice Mill) में राइस को पॉलिश और भूसी को अलग करने का भी सिस्टम है। इसके साथ-साथ मशीन गेहू, चावल, चना एवं विभिन्न अनाज की पिसाई करता है और साथ साथ मसाला जैसे धनिया, हल्दी और मिर्च इत्यादि की पिसाई भी कर देता है।

मशीन का प्रोडक्शन

दोस्तों चित्र में जो आपको कंबाइंड मिनी राइस मील मशीन दिखाया गया है। वह मशीन एक फुल्ली आटोमेटिक मशीन है। जिसमें 3 HP का मोटर लगा हुआ है। यह मशीन चावल का प्रोडक्शन 150 किलो/ घंटा के गति से करता है। और मसाला तथा आटा की पिसाई 40 किलो प्रति घंटा की गति से करता है।

चावल मील बिज़नस की लागत

इस राइस मिल/ मसाला मील/ आटा चक्की बिज़नस में लागत की बात करे  तो जो भी लागत है वह केवल इस कंबाइंड राइस मील मशीन का ही है। इस मशीन की कीमत 20 हजार से शुरू हो जाती है। राइस मिल/ मसाला मील/ आटा चक्की मशीन में विभिन्न वेराइटी उपलब्ध है।

आप अपने बजट के अनुसार इस मिनी कंबाइंड राइस मील मशीन को खरीद सकते है। और अपने एरिया में इस शानदार राइस मिल+मसाला मिल+आटा चक्की बिज़नस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है। मशीन सेलर के पास 3 HP – 10 HP तक का मशीन उपलब्ध है। विडियो में जो मशीन हमने दिखाया है उसमे राइस मिल 32 हजार रूपये से शुरू होती है। मशीन सेलर की जानकारी निचे दिए गए लिंक से ले सकते है।

मशीन विक्रेता की जानकारी और नंबर 

कंबाइंड राइस मिल मशीन के अलावा आपको दो चीजो की जरुरत और होगी। जिसमे राइस और अनाज को तौलने के लिए तराजू की जरुरत होगी। जिसकी कीमत 500 से 1000 तक की होगी। यदि आप मसाला पैक करके बेचना चाहेंगे तो आपको 1000 रूपये तक की सीलिंग मशीन की जरुरत होगी।

बिज़नस से कमाई

दोस्तों यदि इस राइस मिल+मसाला मिल+आटा चक्की बिज़नस में कमाई की बात करें, तो इसमें आप दो प्रकार से कमाई कर सकते है। पहला जिसमें धान से चावल को अलग करके सर्विस दे के मुनाफा ले सकते है। इनके अलावा आप इस राइस मील मशीन से गेहू, चावल, विभन्न प्रकार के अनाज और मसाला जैसे घनिया, हल्दी, मिर्च इत्यादि की पिसाई करके मुनाफा ले सकते है।

सर्विस चार्ज को आप अपने एरिया में चल रहे रेट के हिसाब से ले सकते है. वैसे तो अलग-अलग एरिया के हिसाब से राइस मिलिंग का सर्विस चार्ज 30 रूपये से 40 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से होती है। आटाचक्की में अनाज की पिसाई का चार्ज 5 रूपये से लेकर 7 रूपये /किलो तक और मसाला की पिसाई में 15 रूपये से लेकर 20 रूपये प्रति किलो तक होती है।

आप दुसरे तरीके में धान की विभिन्न वेराइटी को इस मशीन से चावल में बदलकर उसको सेल करके भी  बिज़नस कर सकते है। इनके अलावा विभिन्न प्रकार के मसाले की पिसीई करके उनको पैकेट बनाकर भी बिज़नस कर सकते है।

इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन

आपने विडियो में जो कंबाइंड राइस मील मशीन आपने देखा है। वह सिंगल फेस या घरेलु इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में चलने वाली मशीन है। जिसमे 3 HP का मोटर लगा हुआ है। राइस मील बिज़नस (Rice Mill Busines Hindi) की शुरुवात में आपको कमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की जरुरत नहीं होगी। लेकिन जब आप इस  राइस मिल+मसाला मिल+आटा चक्की बिज़नस को और आगे बढ़ाना चाहेंगे, तब आपको सिंगल फेज के कमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की जरुरत होगी।

इस कंबाइंड राइस मील मशीन में बिजली की खपत की बात करें तो यह लगभग 1.5 यूनिट प्रति घंटे की बिजली खपत करता है।

कंबाइंड राइस मील मशीन की वार्रेंटी & मेंटेनेंस

दोस्तों इस मशीन की खास बात यह है की इसमें एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का मोटर लगा हुआ है. जिसकी वारंटी भारत के सभी शहर में उपलब्ध है. इसमें आपको एक साल की वारंटी मिल जाता है. यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक मशीन है अतः आपको मेंटेनेस की खास जरुरत नहीं होती है. आपको केवल समय समय पर इस कंबाइंड राइस मिल मशीन (3 in 1 combined rice mill machine) की ओइलिंग और ग्रिशिंग करने की आवश्यकता होगी।

बिज़नस की मार्केटिंग

दोस्तों इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) को आप दो तरीके से कर सकते है जिसमे पहला सर्विस बिज़नस के रूप में और दूसरा प्रोडक्शन बिज़नस के रूप में कर सकते है. यदि आपका बजट बहुत ही कम है तो आप इस बिज़नस को केवल सर्विस बिज़नस के रूप में करें. जिसमे आप लोगो के द्वारा लाये गए धान की मिलिंग और अनाज और मसाला की पिसाई करके आमदनी ले सकते है। यदि आपका बजट बड़ा है तो आप चावल, मसाला, आटा और विभिन्न प्रकार के जड़ी बूटी का प्रोडक्शन करके इस बिज़नस को कर सकते है।

यह भी देखे:

विक्रेता की जानकारी

दोस्तों यदि आपको यह राइस मिल+मसाला मिल+आटा चक्की बिज़नस पसंद आ रहा है तो आप कंबाइंड राइस मील  मशीन को विडियो के डिस्क्रिप्शन में दिए सेलर के नंबर से घर पर मंगा सकते है। यह मशीन सेलर मशीन की सप्लाई पुरे आल इंडिया में करते है। मशीन सेलर के पास 3 HP – 10 HP तक का मशीन उपलब्ध है। विडियो में जो मशीन हमने दिखाया है उसमे राइस मिल 32 हजार रूपये से शुरू होती है। मशीन सेलर की जानकारी निचे दिए गए लिंक से ले सकते है।

मशीन विक्रेता की जानकारी और नंबर 

जगह की जरुरत

इस कंबाइंड राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) के लिए आपको दुकान या शॉप की जरुरत नहीं होगी। यदि आपके घर में छोटा सा कमरा या जगह भी है तो आप इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) को शुरू कर सकते है। यह गाँव या छोटे से कसबे के लिए एक बेस्ट घरेलु बिज़नस आइडियाज है, जिसे आप अपने घर से ही चला सकते है।

यदि आप कोई अन्य बिज़नस जैसे किराना दुकान, फैंसी स्टोर इत्यादि चलाते है, तो भी उसके साथ इसे आप इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) को पार्ट टाइम या फुल टाइम बिज़नस के रूप में असानी से कर सकते है।

rice mill business in hindi

इस बिज़नस को कौन कौन कर सकता है?

दोस्तों इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) को कोई भी कम पढ़ा लिखा, नॉन टेक्निकल, घरेलु महिलाये, बुजुर्ग घर पर ही असानी से कर सकता है। इस बिज़नस को आप अपने रोजमर्रा के काम के साथ भी कर सकते है। इस काम में आप अपने घर वालों की हेल्प भी ले सकते है। इसमें आपको पूरा दिन व्यस्त होने की जरुरत नहीं होगी.

राइस मिल की कीमत – Rice Mill Price in India

राइस मिल की कीमत भारत में 20 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक है. राइस मिल मशीन वर्तमान में कर प्रकार के आते है जिसमे मिनी राइस मिल, कंबाइंड राइस मिल, 3 HP, 5 HP, 10 Hp, 20 HP, 40HP इत्यादि में आती है. राइस मिल मशीन की कीमत और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube चैनल computervidya में विजिट कर सकते है.

बिज़नस की लाइसेंस -Rice Mill Business in Hindi

दोस्तों इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Busines Hindi) की शुरुवात करने के लिए आप लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी. यह एक घरेलु बिज़नस है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और आमदनी ले सकते है।  यदि आपका बिज़नस बाद में सक्सेस होने लगे. और इसमें आप प्रोडक्शन करके राइस, मसाला, आटा की सेल करना चाहेंगे तो बाद में सबसे पहले उद्योग आधार या भारत सरकार के MSME के अंतर्गत व्यापार को रजिस्टर कराना होगा। बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस, फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी।

बिज़नस में रिस्क

दोस्तों, हमारी एक बात को ध्यान से सुने, जिस प्रोडक्ट/मशीन/बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi )की आपको अच्छे से जानकारी हो. और जिसकी डिमांड आपके एरिया बहुत अधिक हो, उसी बिज़नस को शुरू करें। सबसे पहले आप अपने लिए मार्केट बनाओ. और बिज़नस को नफे / नुकसान का अनुमान लगाओ. पहले से कर रहे व्यपारी से जानकारी लो, उसके बाद ही मशीन को ख़रीदो. अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी बिज़नस में हाथ डालोगे तो आपको बिज़नस से नुकसान भी हो सकता है.

वैसे तो राइस मील बिज़नस (Rice Mill Busines Hindi) बारहों महिना चलने वाला बिज़नस है पर आप अपने एरिया में सर्वे करके ही इस बिज़नस को शुरू करे और इनसे आप भी अच्छी खासी कमाई कर सके।

FAQ

राइस मिल खोलने में कितना खर्च आएगा?

rice mill business in hindi

राइस मिल खोलने में 30 हजार रूपये से लेकर लाखों रूपये तक के खर्चे आ सकते है. वर्तमान में मिनी राइस मिल, कंबाइंड राइस मिल भी उपलब्ध है जिसकी कीमत मात्र 20 हजार रूपये से उपलब्ध है. यदि आप चाहे तो अधिक बजट में आटोमेटिक राइस प्लांट जो 30 से 40 लाख में शुरू होते है उसे भी स्टार्ट कर सकते है.

राइस मिल के लिए कितनी जमीन चाहिए?

rice mill business in hindi

राइस मिल के लिए जमीन मशीन के साइज़ पर डिपेंड करता है. यदि आप मिनी राइस मिल या कंबाइंड राइस मिल से बिज़नस (Rice Mill Business in Hindi) शुरू करते है तो केवल 1000 से 2000 SQFT से बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है.

क्या राइस मिल का व्यवसाय लाभदायक है?

राइस मिल का व्यवसाय (Rice Mill Business in Hindi) बहुत ही लाभदायक बिजनेस आइडियाज है. क्योकिं भारत में 80 प्रतिशत जनसंख्या खाने में चावल का उपयोग करते है तथा 45 प्रतिशत किसान चावल का उत्पादन करते है ऐसे में चावल मिल का व्यापार बहुत ही profitable business ideas है.

दो दोस्तों उम्मीद करता ही की इस पोस्ट राइस मील बिज़नस (Rice Mill Busines Hindi) से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी, यदि आपको यह post (3 in 1 combined rice mill machine) आपको पसंद आया हो, तो इसे लाइक करें, लोगो को शेयर करें ताकि वो भी इस बेस्ट स्माल बिज़नस से अच्छी कमाई कर सकें, और अगर आपक कोई सवाल या सुझाव है तो post के निचे कमेंट करना ना भूलें।

और इसी तरह के स्माल बिज़नस, घरेलु बिज़नस, होम बिज़नस न्यू बिज़नस आइडियाज के लिए हमारे वेबसाइट computervidya.com और  YouTube चैनल computervidya को सब्सक्राइब जरुर करें। धन्यवाद्…………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here