पाउच फिलिंग मशीन से करें बिजनेस, होगी खूब कमाई / Pouch Packing Business in Hindi 2023

Pouch Packing Business in Hindi

पाउच या बोटल में शीतल पेय की पैकिंग करके मार्केट में सेल किया जाता है. यह कम बजट में ज्यादा मुनाफा वाला और 12 महीने चलने वाला धांसू बिज़नस है. इस बिज़नस में उपयोग किये जाने वाले पाउच फीलिंग मशीन से एक साथ कई प्रकार के बिज़नस शुरू कर सकते है. पाउच फिलिंग मशीन और बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहें तो आइए देखते है-

How to stat Pouch Packing Business / पाउच पैकिंग बिजनेस कैसे करें?

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए पाउच फिलिंग मशीन को खरीदना है. मशीन और बिज़नस की जानकारी के साथ एक बेहतर लोकेशन या अपने शॉप पर इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. पाउच फिलिंग मशीन की क़ीमत 15 हजार से 10 लाख तक की है जो कि छोटे, माध्यम या बड़े लेबल पर अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है.

Pouch Packing Business in Hindi

What is Pouch Filling Machine / पाउच फिलिंग मशीन क्या है ?

यह मशीन एक पैकिंग मशीन है जो पाउच या बोटल को फिल कर पैकिंग करती है. इस मशीन से कई प्रकार के फ्लेवर वाली शीतल पेय का बिज़नस कर सकते है. पाउच फिलिंग मशीन कई प्रकार से आती है जो कि साइज़, नोज़ल, कैपिसिटी के हिसाब से मार्केट में उपलब्ध है.

How many type of pouch filling can be done/ कितने प्रकार के पाउच पैकिंग कर सकते है?

पाउच फिलिंग मशीन पोर्टेबल और हैवी ड्यूटी दोनों में आता है.जो कि अलग-अलग कंपनी का मशीन नोज़ल,फ्लेवर और कैपिसिटी के हिसाब से अलग-अलग आती है, और प्राइस भी अलग-अलग होती है. ये पाउच फिलिंग मशीन में पाउच या बोटल की फिलिंग अलग-अलग या एक साथ 2 इन1 में भी आता है. पाउच फिलिंग मशीन के अलावा सीलिंग मशीन की भी आवश्यकता होती है जिसमें कुछ कंपनी अलग से देती है तो कुछ कंपनी के मशीन में कंबाइन होती है.

पाउच पैकिंग मशीन की कीमत कितनी होती है? Pouch Filling machine Price in India

इंडियामार्ट के हिसाब से यह मशीन मात्र 15 हजार रूपये से शुरू है जो कि सिंगल नोज़ल में पोर्टेबल मशीन है. इसका प्रोडक्शन कैपिसिटी 300 से 400 पाउच पर हावर होता है फ्रिज के साइज़ की पाउच फिलिंग मशीन 90 हजार से शुरू है. यह 3 hp में 3 से 5 हजार पाउच पर हावर कैपेसिटी के लगभग में होती है. इसके बाद मास प्रोडक्शन में मिनी प्लांट का सेटअप 10 लाख के समथिंग होता है.

बिजली की खपत (Electricity cost )

पाउच फिलिंग मशीन में बिजली खपत मशीन में लगे मोटर के hp, फेज कैपेसिटी और ओपरेटींग टाइम पर डिपेंड करता है.जैसे कि पोर्टेबल मशीन में बिजली खपत 8 घंटे का 4 से 5 यूनिट के लगभग होता है. यह घरेलु बिजली कनेक्शन से चल जाता है जिसमें 220 से 230 वोल्ट बिजली की जरुरत पड़ती है.

कहाँ पर बिजनेस किया जा सकता है?

पाउच फिलिंग मशीन से बिज़नस कोल्ड्रिंग शॉप, प्रोव्हिजन शॉप, जूस कार्नर, डेली नीड्स, बेकरी शॉप इत्यादि शॉप पर बिज़नस कर सकते है. इसके अलावा सेपरेट बिज़नस भी कर सकते है. इसके लिए एक बिज़नस लोकेशन ऑन रोड किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर कर सकते है. ये भीड़-भाड़ वाली जगह रोड क्रासिंग, स्कूल, कालेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या बाजार इत्यादि हो सकता है.

बिजनेस की लागत (Investment)

पाउच फिलिंग मशीन से बिज़नस तीन प्रकार से कर सकते है छोटे मध्यम और बड़े लेबल पर कर सकते है. छोटे लेबल पर शुरू करेंगे तो पाउच फिलिंग की पोर्टेबल मशीन 15 हजार से शुरू है जो कि इसके साथ एक फ्रिज की भी आवश्यकता होगी. इस प्रकार से इस बिज़नस को 40 से 50 हजार के लगभग इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है.

बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?

पाउच फिलिंग मशीन की लाइव डेमो के साथ बिज़नस की पूरी जानकारी पर हमारे यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड है विडियो को विजिट कर पूरी जानकारी ले सकते है. पाउच पैकिंग बिज़नस से रिलेटेड 3 से 4 विडियो हमारे चैनल में पहले से अपलोड है और समय-समय पर इस पर विडियो और कन्टेन्ट लाते रहते है. तो दोस्तों पाउच पैकिंग बिज़नस से रिलेटेड पूरी जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

पाउच पैकिंग बिजनेस में कितना मुनाफा है?

पाउच पैकिंग बिज़नस को पाउच फिलिंग मशीन की सहायता से पैकिंग किया जाता है. 200 ml की वन पाउच और वन बोटल जो 10 रूपये में बिकता है उसकी फिलिंग की कम्प्लीट कास्ट पाउच 5 रूपये और बोटल 4 रूपये तक आता है. इस प्रकार से बिज़नस में लागत से दुगुना मुनाफा ले सकते है. आप प्रतिदिन कितना कमाई करेंगे ये आपके बिज़नस लोकेशन और प्रोडक्ट सेलिंग पर डिपेंड करता है.

यह भी पढ़े:-

मशीन में कितनी वारेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में पाउच फिलिंग मशीन दिखाया है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और  एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

मशीन को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए चाय और पाउच फिलिंग मशीन को खरीदना चाहते है. तो नीचे सेलर का नंबर है उसमें संपर्क करके खरीद सकते है nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए nayabusiness.in जम्मेदार नहीं होगा.

पाउच फिलिंग मशीन का सेलर डिटेल्स:– call +91-9340724708, +91-8827113713.

FAQ

पैकिंग का काम कैसे शुरू करें ?

अपने तय किये गए प्रोडक्ट से रिलेटेड पैकिंग मशीन खरीदना है. तैयार प्रोडक्ट के हिसाब से आवश्यक रॉ-मटेरियल और बिज़नस की जानकारी के साथ पैकिंग का काम शुरू कर सकते है.

घर पर कौन-सा बिज़नस शुरू करें ?

घर पर किये जा सकने वाले बिज़नस –
1. सिलाई मशीन से बिज़नस.
2. दोना-पत्तल का बिज़नस.
3. कोचिंग सेंटर.
4. यूट्यूब एंड ब्लॉगिंग.
5. योगा सेंटर
6. टिफिन सेंटर
7. अगरबत्ती मेकिंग बिज़नस.
8. कंटेंट राइटिंग.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया Pauch Packing Business in Hindi. हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here