इस नए पॉपकॉर्न मशीन से करे बिजनेस होगी खूब कमाई / Popcorn business in hindi

Popcorn business in hindi, पॉपकॉर्न बनाने की नई मशीन

पॉपकॉर्न का बिजनेस बहुत ही कम पैसे में एक शानदार बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप अपने एरिया में पार्ट टाइम या फुल टाइम में करके खूब कमाई कर सकते है. पॉपकॉर्न बिजनेस की खास बात यह है की यह तुरंत मुनाफा देने वाला बिज़नस आइडियाज है. यदि आप भी पॉपकॉर्न बिजनेस शुरू करना चाहते है और उसकी पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े. हम इस पोस्ट में आपको पॉपकॉर्न बिजनेस की पूरी जानकारी के साथ-साथ, पॉपकॉर्न बिजनेस के लिए बेस्ट मशीन, पॉपकॉर्न बिजनेस की लागत, कमाई, लाइसेंस के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो दोस्तों आइये देखते है.

popcorn business in hindi
popcorn business in hindi
अनुक्रम --दिखाए --

How to stat Popcorn Business / पॉपकॉर्न व्यवसाय कैसे करें?

पॉपकॉर्न के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पॉपकॉर्न के बारें में बेसिक जानकारी होना चाहिए. जिसमे पॉपकॉर्न की खेती, मार्किट, मशीन, लागत, प्रॉफिट और पॉपकॉर्न की वेराइटी की जानकारी शामिल है. पॉपकॉर्न की बेसिक जानकारी लेने के बाद आप अपने नजदीकी मार्केट में रिसर्च करें. कितने लोग वर्तमान में पॉपकॉर्न का बिजनेस कर रहे है. और जो भी पॉपकॉर्न का बिजनेस शुरू किये है वो कितनी आमदनी उठा रहे है. इससे आपको पॉपकॉर्न बिजनेस के नफे/नुकसान का अनुमान लग जायेगा.

मार्किट रिसर्च करने के बाद आपको पता चल जायेगा की कहाँ पर पॉपकॉर्न व्यवसाय की डिमांड कहा पर अधिक है. पॉपकॉर्न का व्यवसाय करने के लिए आप अपने एरिया के स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहे, कोचिंग क्लास या मार्किट प्लेस का चयन कर सकते है.

पॉपकॉर्न व्यवसाय को कितने प्रकार से कर सकते है? 

पॉपकॉर्न के बिजनेस (popcorn business in hindi) को आप विभिन्न तरीके से कर सकते है. आप अपने बजट और योग्यता के अनुरूप पॉपकॉर्न बिजनेस का चयन कर सकते है.

      • पॉपकॉर्न ठेला बिजनेस
      • पॉपकॉर्न होलसेल बिजनेस

What is New Popcorn Machine / पॉपकॉर्न बनाने की नई मशीन क्या है?

दोस्तों पॉपकॉर्न बनाने की मशीन बहुत ही छोटी और पोर्टेबल मशीन होती है. पॉपकॉर्न मशीन में मोटर की जरुरत नहीं होती है यह सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. वर्तमान में पॉपकॉर्न मशीन के दो मॉडल उपस्थित है. जिनकी विस्तृत जानकारी हम निचे विडियो में दिए है. विडियो में हमने मशीन के वर्किंग प्रोसेस और फंक्शन को विस्तार से बताया है. पॉपकॉर्न बनाने के मशीन की विडियो आप निचे देख सकते है.

Popcorn Machine Price in India / पॉपकॉर्न बनाने की मशीन की कीमत 

दोस्तों वर्तमान में पॉपकॉर्न मशीन विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. जिनकी कीमत उसके प्रोडक्शन क्षमता और बाउल के साइज़ पर निर्भर होती है. यदि एक एवरेज में पॉपकॉर्न मशीन की कीमत की बात करें तो 10 हजार से लेकर 20 हजार रूपये तक मशीन आपको असानी से मिल सकती है. हमने विडियो में जो पॉपकॉर्न बनाने की मशीन की जानकारी दिया है उसकी कीमत वर्तमान में केवल 14 हजार रूपये है. जो समय के साथ कम या ज्यादा हो सकता है.
आप इस नए ज़माने के पॉपकॉर्न मशीन को खरीदकर अपने एरिया में बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन क्या है? 

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन एक आधुनिक मशीन है. जिसका उपयोग करके पॉपकॉर्न बनाया जा सकता है. मशीन की खास बात यह है की पॉपकॉर्न मशीन छोटी होने के साथ-साथ आटोमेटिक और पोर्टेबल मशीन है. आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन से आप एक साथ एक समय में 500 ग्राम तक के पॉपकॉर्न तैयार कर सकते है. सभी फ्लेवर में आप पॉपकॉर्न तैयार कर सकते है. आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन में पॉपकॉर्न के जलने या खराब होने का भी खतरा नहीं होता है. यदि आप आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन से बिजनेस को करते है तो कम समय में अधिक पॉपकॉर्न तैयार करके अच्छी आमदनी ले सकते है. मशीन को बैटरी से भी चला सकते है.

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन की अधिक जानकरी और उसके लाइव डेमो/प्रोसेस को देखने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है. हमने इस विडियो में आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन की लाइव डेमो दिखाया है. विडियो में मशीन की जानकारी के साथ साथ पॉपकॉर्न बिजनेस (popcorn business in hindi) की जानकरी, लागत, मुनाफा इत्यादि की पूरी जानकरी दिया है.

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन में बिजली की खपत कितनी होगी. 

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन मुख्य रूप से घरेलु बिजली से चल जाती है. आप चाहे तो इसे बैटरी या सोलर से चला सकते है. पॉपकॉर्न बिजनेस को ठेला के रूप में करने पर बैटरी और सोलर आप्शन बहुत ही उपयोगी होता है. पॉपकॉर्न बनाने की मशीन को चलाने के लिए 230 volt इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता होती है. मशीन में बिजली की बहुत कम खपत होती है. दिन भर मशीन को चलाने पर केवल 2 से ३ यूनिट बिजली लगती है.

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन से कहा पर बिजनेस किया जा सकता है?

पॉपकॉर्न का व्यापार (popcorn making business in hindi) सभी भीड़भाड़ वाले इलाको में किया जा सकता है. इनके अलावा चौक-चौराहे, मार्केट प्लेस, स्कूल-कॉलेज के सामने, बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन के आसपास में बहुत अधिक डिमांड होती है. यदि आप आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन से पॉपकॉर्न का व्यवसाय करते है तो आपके पास एक हाईजेनिक व्यापार होगा. जिसका बहुत अधिक लाभ आपको मिलेगा. कोरोनाकाल के बाद लोग स्वास्थ के प्रति बहुत अधिक जागरूक हो चुके है. अ

पॉपकॉर्न के व्यवसाय कितना लागत लगेगा?

पॉपकॉर्न बिजनेस को आप 2 तरीके से शुरू कर सकते है. आप अपने बजट के अनुरूप इसे सेलेक्ट कर सकते है. ठेला बिज़नस के रूप में और दूसरा शॉप के रूप में पॉपकॉर्न मशीन से बिजनेस शुरू करके आमदनी ले सकते है.

  1. पॉपकॉर्न का ठेला बिजनेस : यदि आप पॉपकॉर्न के व्यवसाय को ठेला व्यवसाय के रूप में करना चाहते है तो आपको इसके लिए ठेला की आवश्यकता होगी. ठेला खरीदने के लिए आपको 10 से 15 हजार रूपये की जरूरत होगी. अन्य खर्चे केवल एक से दो हजार की जरुरत होगी.
  2. पॉपकॉर्न मशीन से बिजनेस: यदि आप पॉपकॉर्न के बिजनेस को मशीन से शॉप के रूप में करना चाहते है तो आपको विडियो में दिखाई गई पॉपकॉर्न मशीन खरीदने की जरुरत होगी. केवल १४ हजार में पॉपकॉर्न मशीन को खरीदकर बिज़नस को शुरू कर सकते है. किसी भी शॉप या दुकान में पॉपकॉर्न मशीन को असानी से इनस्टॉल किया जा सकता है.

पॉपकॉर्न बिजनेस में मुनाफा कितना होता है?

पॉपकॉर्न का बिजनेस तुरंत मुनाफा देने वाला बिज़नस है. आज बिजनेस को शुरू करेंगे तो आज से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है. शुरवात में मार्किट बनाते तक मुनाफा भले ही कम हो लेकिन जैसे ही आपका बिज़नस चलने लगेगा महीने के आप 20 से 30 हजार रूपये असानी से कमा सकते है.

पॉपकॉर्न मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन दिखाया है उसकी वर्तमान में कीमत 14000/- रूपये है. इस मशीन में 6 Month की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और  6 month के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

पॉपकॉर्न मशीन से कहा पर बिजनेस किया जा सकता है?

आइये मैं कुछ ऐसे जगह का नाम बताता हु जहाँ पर आप इस आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन (पपकरन बनन क बजनस) को लगाकर पॉपकॉर्न का व्यवसाय (popcorn business in hindi) कर सकते है.

      • बस स्टेशन के पास
      • रेलवे स्टेशन के पास
      • किसी भी चौक चौराहे में
      • मार्किट प्लेस में
      • भीड़भाड़ वाली जगह में
      • स्कूल के आसपास
      • कॉलेज यूनिवर्सिटी के आसपास
      • मॉल के पास इत्यादि जगहों में

पॉपकॉर्न मशीन को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 14 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन (बजनस क लए
) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. हमारा वेबसाइट (nayabusiness.in) मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए (नयाबिजनेस.in) जम्मेदार नहीं होगा.

आटोमेटिक पॉपकॉर्न मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713

तो दोस्तों उम्मींद करता की पॉपकॉर्न बिजनेस कैसे शुरू करें? (popcorn Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह popcorn Business in Hindi पॉपकॉर्न बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस पॉपकॉर्न बिज़नस आइडियाज (popcorn Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- पॉपकॉर्न का बिजनेस कैसे करें ((popcorn business in hindi)), पॉपकॉर्न का व्यापार कैसे करें ((popcorn business in hindi)), पॉपकॉर्न बिजनेस इन हिंदी ((popcorn business in hindi)), (पॉपकॉर्न बनाने की मशीन) (popcorn business in hindi), पॉपकॉर्न बिजनेस की जानकारी.

making business in hindi पपकरन,hindi पपकरन बनन क

8 COMMENTS

    • आप यहां से पॉपकॉर्न बनाने की सबसे अच्छी मशीनों को खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here