पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?(panipuri Business Ideas in Hindi )

72
पानी पूरी  का बिजनेस

पानीपूरी का नाम कौन नहीं जानता दोस्तों पानीपूरी नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक चाहे वह महिला हो या पुरुष कर किसी को पानीपूरी खाना पसंद होता हैं. इसीलिए यह पानीपूरी का बिजनेस फल-फुल रहा हैं. पानीपूरी का बिजनेस बहुत ही शानदार बिजनेस हैं.

इस बिजनेस की खास बात यह हैं कि कस्टमर आपको ढूंढते हुए आएँगे आपको कस्टमर के पास जाने की जरुरत नहीं है. बस आपको किसी रिहायसी स्थान पर अपने पानी पूरी की दुकान लगाना हैं.

पानी पूरी को अलग-अलग शहरों गावों तथा जगहों में अलग-अलग नाम से जाना जाता हैं. जैसे– गुपचुप, गोलगप्पा, फुचका, फुल्की पानीपूरी जैसे अनेक नाम हैं. लेकिन यह गोलगप्पा खाना सब को पसंद हैं. क्योंकि यह बहुत ही स्वादिस्ट और लजीज होती हैं. आप इस पानीपूरी की बिजनेस को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

पानी पूरी  का बिजनेस

पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?(panipuri Business Ideas IN Hindi )

गोलगप्पा का बिजनेस कैसे शुरू करें? गुपचुप का बिजनेस कैसे शुरू करें? फुचका का बिजनेस कैसे करें? फुल्की का बिजनेस कैसे करें?

पानीपूरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पानीपूरी बनाने से लेकर उसे पूरा सेटअप करने तक की जानकारी होना आवश्यक हैं. जिससे की आप पानीपूरी का बिजनेस आसानी से कर सकें और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके|

पानीपूरी का बिजनेस बहुत तेजी से चलने वाले बिजनेस में से एक हैं. क्योंकि पानीपूरी को महिला हो या पुरुष तथा बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को यह खट्टा–मीठा गोलगप्पा या गुपचुप खाना पसंद होता हैं. भले ही पानीपूरी का नाम अलग-अलग स्थानों में विभिन्न नामों से जाना जाए लेकिन पानीपूरी की पहचान एक ही हैं. पानीपूरी अपने स्वाद के कारण पुरे देशों में विख्यात हैं. आप इस शानदार बिजनेस को कर के बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

पानीपूरी  बनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?

पानीपूरी बनाने के लिए बहुत प्रकार के सामानों की आवश्यकता होती हैं. जैसे आटा या मैदा और सूजी, पानी, तथा पानीपूरी मशीन की जरुरत पड़ती हैं. मैंदा तथा सूजी को मिक्शर मशीन में डाल कर मिक्स करते हैं उसके बाद पानीपूरी बनाने वाले मशीन में डालते हैं जिससे रेडिमेंट पानीपूरी बनकर तैयार होता हैं. फिर इसे गरम कड़ाही में तेल के साथ डालकर सेंकाई किया जाता हैं. जिससे पानीपूरी बनकर तैयार हो जाता हैं. इस प्रकार से सामाग्रीयों से पानीपूरी बनाया जाता हैं.

पानीपूरी  का बिजनेस क्यों खोलना चाहिए है?

पानीपूरी का बिजनेस इसलिए खोलना चाहिए क्योंकि पानीपूरी की डिमांड गर्मी, हो या सर्दी, या फिर बरसात सभी मौसम में रहती हैं. लोग सभी मौसम में पानीपूरी खाना पसंद करते हैं. पानीपूरी का बिजनेस करने का मुख्य कारण यह हैं. कि इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होती तथा आप इस बिजनेस को कम कीमत में निवेश कर के आसानी से कर सकते हैं. और अधिक कमाई कर सकते हैं.

 यदि आपके पास बजट ज्यादा हैं. तो आप पानीपूरी बनाने की मशीन खरीद कर भी गुपचुप या पानीपूरी बना कर होल सेल का बिजनेस कर सकते हैं. यदि आपके पास कम बजट हैं तो आप गुपचुप बेंचने का भी धंधा कर सकते हैं. और अच्छा कमाई कर सकते हैं.

पानीपूरी का बिजनेस कौन कर सकता है?

पानीपूरी का बिजनेस महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग कोई भी व्यक्ति  छोटा सा ठेला या गुपचुप सेंटर की दुकान भी लगा कर बिजनेस असानी से कर सकता है.

  • पानीपूरी यानी की गुपचुप का बिजनेस खोलने के लिए आपको  किसी बड़ी  पढ़ाई अथवा डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं. पानीपूरी की बिजनेस कोई भी कर सकता है. चाहे वह कम पढ़े लिखे  महिला हो या पुरुष आसानी से कर सकता  है. 
  • ऐसे व्यक्ति जिसके पास कम पैसा है और वह अपना स्वयं का  बिजनेस करना चाहता हैं. तो ऐसे में कम पैसा इन्वेस्टमेंट कर के यह बिजनेस कम बजट में कर सकता है और अधिक मुनाफा कमा सकता हैं.
  •  कोई भी स्टूडेंट्स समर छुट्टी में पानीपूरी की छोटा सा ठेला लगाकर बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में करके बहुत ही अच्छा कमाई इस बिजनेस से कर सकते  हैं.
  •  ऐसे व्यक्ति जो कम पढ़ा लिखा हैं तथा कोई भी 10वी पढ़े व्यक्ति भी है. इस बिजनेस को असानी से कर सकती है.

पानीपूरी  की बिजनेस  खोलने में कितना पैसा लगेगा?

पानीपूरी की होलसेल बिजनेस –

यदि आप पानीपूरी की होल सेल बिजनेस करना चाहते हैं. तो कम इन्वेस्टमेंट में आप पानी पूरी की होल सेल बिजनेस कर सकते हैं. पानीपूरी की होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको पानीपूरी बनाने वाली मशीन की जरुरत पड़ेगी. आप 50 हजार से 1 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से पानीपूरी की मशीन खरीदकर पानीपूरी बना कर होलसेल में बेच सकते हैं.

 यदि आपके पास बजट कम हैं. तो आप एक ठेला खरीद कर सस्ते इन्वेस्टमेंट के साथ पानीपूरी का बिजनेस कर सकते हैं. यदि आप ठेला खरीद कर बिजनेस की शुरुवात करते हैं. तो आपको 10 हजार रुपए की निवेश की जरुरत पड़ेगी. और प्रति दिन 1000 रुपए की इन्वेस्टमेंट कर के रोजाना पानीपूरी बेंच कर 2 से 5 हजार रुपए कमा सकते हैं.

पानीपूरी की बिजनेस करने के लिए कितनी जगह की चाहिए ?

पानीपूरी की मशीन को आप अपने घर के किसी कमरे में लगा कर पानीपूरी बना सकते हैं. और होलसेल पानीपूरी का बिजनेस कर सकते हैं. यदि आप एक शॉप किराया से लेकर बिजनेस करना चाहते हैं. तो आपको बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा जमींन की जरुरत नहीं पड़ेगी आप 10 बाई 10 के छोटे से दुकान में भी पानीपूरी का बिजनेस कर सकते हैं. और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यदि आप बिना किराया के बिजनेस करना चाहते हैं. तो शहरी इलाको के बस्ती में ठेला लगा कर पानीपूरी बेंच सकते हैं. तथा शहरो में रोड किनारे, गार्डन के पास जहाँ लोगो का आना-जाना लगा होता हैं, या बस स्टैंड के सामने तथा स्कुल कॉलेज के सामने भी पानीपूरी की ठेला लगा कर पानीपूरी का बिजनेस कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं.

पानीपूरी की दूकान को कहाँ खोलना चाहिए?

पानीपूरी की ठेला तथा दुकान लगाकर या होलसेल शॉप खोलकर पानीपूरी का बिजनेस कर सकते हैं. बिजनेस को अच्छा चलाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपने ठेला या दुकान को शहर के भीड़–भाड़ वाले स्थानों में खोलना चाहिए. जहाँ पर लोग आते-जाते हो और वहां लोगो की जनसँख्या अधिक हो. जिससे की कस्टमर आप तक पहुँच सके.

पानीपूरी की दुकान को आप शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाको में शुरू कर के अच्छी आमदानी ले सकते है. आप पानीपूरी या गुपचुप या गोलगप्पा सेंटर के लिए निम्न इलाकों का चयन कर सकते हैं.

  • गावं एवं शहरो की बस्तीयों एवं कालोनियों में जहाँ लोग अधिक संख्या में रहते हों.
  • सब्जी मार्केट के पास जहाँ पर हमेशा लोग आते-जाते रहते हैं.
  • स्कूल और कॉलेज के आस-पास .
  • शहर के रोड के किनारे जहाँ लोग आते-जाते हो.
  • पार्क और गार्डन के आस-पास.
  • एयर पोर्ट के बाहर.
  • मार्केट प्लेस के अन्दर.
  • रेलवे स्टेशन के आस-पास.
  • मॉल व टॉकीज  के आस-पास वाले जगहों में.
  • बस स्टैण्ड के सामने.

 पानीपूरी की बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

पानीपूरी बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो इस बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा होता हैं. तथा आप इस बिजनेस को कर के अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं. ज्यादा तर मुनाफा आपकी बिजनेस के ऊपर निर्भर करती हैं. जितना बड़ा आपका बिजनेस होगा उतना ज्यादा मुनाफा होता हैं. पानीपूरी की ठेला या दुकान में मुनाफा की बात करे तो गुपचुप या गोलगप्पा के इस बिजनेस में कमाई बहुत रहती है. क्योंकि इस बिजनेस की ख़ास बात यह है. की इस बिजनेस में ग्राहक स्वयं चल कर आपके पास आएँगे और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं पड़ती. कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा वाली बिजनेस हैं.

यह भी पढ़े –

आप पानीपूरी को ठेला के द्वारा  एक गली से दुसरे गली तथा एक चौराहा से दूसरा मोहल्ला तक फेरी घूम कर भी बेंच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. तथा शहरी इलाको सब्जी मार्केट, गार्डन, रोड किनारे, स्कुल तथा कॉलेजों, बस स्टैंड इत्यादि जगह पानीपूरी की शॉप खोल कर भी बिजनेस कर के महिना के 40 हजार से 1 लाख रुपए या इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं.

पानीपूरी बिजनेस में  होलसेल बिजनेस करने पर मुनाफा की बात करें तो आप 1 लाख से 3 लाख रुपए पानीपूरी की होलसेल बिजनेस से प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं.

पानीपूरी बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

पानीपूरी बिजनेस की मार्केटिंग व प्रचार-प्रसार करना बहुत आवश्यक हैं. जिससे आपके व्यवसाय के बारे में लोगो को जानकारी मिले और बिजनेस अच्छा से चले इसलिए पानीपूरी की बिजनेस का मार्केटिंग व प्रचार करना अति आवश्यक हैं. जिससे की आपका पानीपूरी की बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छी हो.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :

  • आप अपने घर या मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. की आपकी गुपचुप सेंटर या गोलगप्पा की शॉप हैं. जिससे लोग आपके गुपचुप सेंटर में लोग गुपचुप (पानीपूरी) खाने आए . किसी भी बिज़नेस  के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • अपने पानीपूरी सेंटर के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे  क्योंकि लोग अपने आस-पास में ज्यादा गोलगप्पा खाना  पसंद करते है.
  • सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में अपने पानीपूरी सेंटर की जानकारी लोगो तक पहुचाएं जिससे आपकी पानीपूरी सेंटर  का अधिक से अधिक लोगो को जानकारी हो.

FAQ

पानीपूरी का सेंटर कहाँ पर शुरू करें?

उत्तर – पानीपूरी की ठेला या दूकान को ऐसे जगह ओपन करें जहाँ पर लोगो की जनसँख्या अधिक को भीड़-भाड़ वाली इलाका हो तथा लोगो की आना–जाना लगा हो गली–मोहला  और चौक-चौराहे में शुरू करना चाहिए. जिससे की लोगो को पता चले की यंहा पर पानीपूरी सेंटर हैं. जिससे की आपकी कस्टमर बनें रहें.

पानीपूरी की बिजनेस खोलने में कितना पैसा लगेगा?

इन्वेस्टमेंट में पानीपूरी की दूकान या ठेला खोलने में 10  हजार की लागत आती हैं.यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. तो आप पानीपूरी मेन्युफेक्चरिंग मशीन लेकर पानीपूरी की होलसेल बिजनेस कर सकते हैं पानीपूरी मशीन 80 हजार से 3 लाख रुपए तक आपकी बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं.

पानीपूरी की बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

उत्तर – लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. जिससे पानीपूरी बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

पानीपूरी के शॉप में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

उत्तर – पानीपूरी की बिजनेस को करने के लिए मुख्य रूप से शॉप लाइसेंस के साथ साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.          

पानीपूरी का बिजनेस में कितना मुनाफा है?

आप महिना के 40 हजार से 1 लाख रुपए या अधिक तक की कमाई कर सकते हैं. यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. तो आप पानीपूरी मेन्युफेक्चरिंग मशीन लेकर पानीपूरी की होलसेल बिजनेस कर सकते हैं और महिना के 1 लाख से 3 लाख रुपए तक या इससे अधिक भी मुनाफा कमा सकते हैं.

तो दोस्तों उम्मींद करता की पानीपूरी या गोलगप्पा या गुपचुप का बिज़नस कैसे करें? (panipuri Business Ideas in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह गुपचुप का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस गुपचुप (पानीपूरी) का बिजनेस आडिया का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइटcomputervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here