Flour Mill Business In Hindi (आटा चक्की बिजनेस हिंदी में)
आटाचक्की का बिजनेस कम पैसे में एक बेस्ट प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है. आटाचक्की के बिजनेस को गाँव, क़स्बा, शहर कही भी शुरू किया जा सकता है. आज हम आपको आटा चक्की बिज़नस की पूरी जानकरी देंगे. बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ, मशीन की जानकारी, बिजनेस की लागत, मुनाफा, लाइसेंस, मार्केटिंग, इलेक्ट्रिसिटी और बिजनेस की रिस्क के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो दोस्तों आइये देखते है.
आटा चक्की मशीन क्या है?
आटाचक्की मशीन एक ऐसे मशीन है जिसमे विभिन्न प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, चावल, चना, मक्का इत्यादि की पिसाई करते है. वर्तमान में विभिन्न प्रकार के आधुनिक आटाचक्की मशीन उपलब्ध है जिसे pulverlizer मशीन कहा जाता है. इस मशीन में अनाज के साथ-साथ हल्दी, धनियाँ, मिर्च जैसे मसालों की पिसाई भी कर सकते है.
नए ज़माने के 2 in 1 पल्वराइजर मशीन बहुत ही आधुनिक आटा चक्की मशीन है जिसमे आप एक साथ बहुत से बिजनेस कर सकते है. वर्तमान में आटा चक्की मशीन 1 HP से लेकर 20 HP तक उपलब्ध है.
आटा चक्की मशीन कितने प्रकार के होते है?
वर्तमान में आटाचक्की मशीन में बहुत से वेराइटी उपलब्ध है. लेकिन केटेगरी वाइज देखे तो आपको निम्न प्रकार के आटा चक्की मशीन मार्किट में देखने को मिल जायेंगे.
- Domestic Atta Chakki
- Pulveriser
- Blower pulverizer
- Automatic Atta Chakki for industrial
दोस्तों एक कहावत है:-
कर बुलंदी हौसला तो इरादा कौन तोड़ेगा,
हो मन में खुद का विश्वास तो सफलता भी कदम चूमेगा.
2 in 1 पल्वराइजर मशीन क्या है? (Pulveriser)
2 in 1 पल्वराइजर नए ज़माने की आधुनिक आटा चक्की मशीन है. जो एक फ्रिज के सामान दिखती है. वर्तमान में 2 in 1 पल्वराइजर मशीन को स्माल बिज़नस करने के लिए बेस्ट मशीन माना जाता है. छोटे छोटे गाँव और कस्बों में आटा चक्की का बिजनेस (flour Mill Business in Hindi) करने के लिए एक बेस्ट मशीन है.
2 in 1 पल्वराइजर वर्तमान में 1 HP से लेकर 10 HP तक उपलब्ध है. इस मशीन की खास बात यह है की इस मशीन से आप सभी प्रकार के अनाज, मसाले, तिलहन, जडीबुटी, गिला दाल इत्यादि की पिसाई कर सकते है. 2 in 1 पल्वराइजर मशीन की कीमत बहुत कम होती है. इसकी कीमत 10 हजार रूपये से शुरू हो जाती है.
आटा चक्की मशीन से कितने प्रकार के बिजनेस किये जा सकते है?
वर्तमान में 2 in 1 पल्वराइजर (Pulveriser) मशीन का बहुत अधिक डिमांड है. इस नए ज़माने के नए मशीन से आप एक साथ विभिन्न प्रकार के बिजनेस कर सकते है जिनकी जानकारी निचे दे रहे है.
- गेहू आटा
- चावल आटा
- बेसन
- धनियाँ पाउडर
- मिर्च पाउडर
- हल्दी पाउडर
- गिला दाल की पिसाई
- सभी प्रकार के अनाज की पिसाई
- जड़ी बूटी की पिसाई
आटा चक्की मशीन से आप इतने सारें आइटम की सर्विस और सेल्लिंग का बिजनेस एक साथ कर सकते है. इसके लिए आपको 2 in 1 पल्वराइजर मशीन खरीदने की जरुरत होगी.
2 in 1 पल्वराइजर मशीन की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए हमारे विडियो को आप देख सकते है. इसमें हमने 2 in 1 पल्वराइजर की जानकरी के साथ-साथ इसका लाइव डेमो भी दिखाया है.
आटाचक्की मशीन की कीमत क्या होती है?
वर्तमान में विभिन्न प्रकार के आटाचक्की मशीन मार्किट में उपलब्ध है. जैसे 2 in 1 Pulveriser machine, blower flour mill इत्यादि. अलग-अलग कंपनी विभिन्न टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आटा चक्की मशीन का निर्माण करते है. आटा चक्की मशीन 1 HP से लेकर 20 HP तक के मॉडल में उपलब्ध होते है. आटा चक्की मशीन की कीमत (flour mill prices in india) 20 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक के कीमत में उपलब्ध है. आप अपने बजट के अनुसार मशीन को खरीद कर बिजनेस (flour Mill Business in Hindi) करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
आटा चक्की का बिजनेस क्यों करें?
आटा चक्की का बिजनेस कम पैसे में एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडियाज है. आटा चक्की के बिजनेस में हम आटा, मैदा, बेसन और मसालों का पिसाई करके बिजनेस कर सकते है. आटा चक्की के व्यापार को करने के लिए बहुत से खूबियाँ है जिनकी जानकारी हम निचे दे रहे है.
- आटाचक्की के बिजनेस को गाँव, क़स्बा, शहर कही भी शुरू किया जा सकता है.
- आटा चक्की के बिजनेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों रुप से किया जा सकता है.
- घर या दुकान के रूप में कर सकते है.
- कम पढ़ा लिखा या शिक्षित दोनों ही कर सकते है.
- घरेलु कार्य करते हुए महिलाये इस बिजनेस को असानी से कर सकते है.
- छोटे इन्वेस्टमेंट या बिग इन्वेस्टमेंट के रूप में इस बिजनेस को कर सकते है.
- बुजुर्ग भी इस बिजनेस को कर सकते है.
आटा चक्की का व्यापार कैसे शुरू करें?
आटा चक्की के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे प्रमुख चीज “आटा चक्की मशीन” है? जो अन्य खर्चो की तुलना में सबसे महँगी है. आप अपने बजट के अनुसार आटा चक्की मशीन का चुनाव कर सकते है. इनके अलावा आपको आटा को तौलने के लिए तराजू, सफाई के लिए ब्रश इत्यादि की जरुरत होगी.
आटा चक्की बिजनेस के लिए लागत, जगह, लाइसेंस, मार्केटिंग और मेंटेनेंस इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए. तो आइये आटा चक्की बिजनेस को शुरू करने के लिए जरुरी जानकारी को एक-एक करके समझाते है.
अपने एरिया में मार्केट सर्वे करें
आटा चक्की के बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अपने लोकल एरिया में सर्वे कर लेवें. आपके-आस पास में कितने लोग आटा चक्की का व्यापार कर रहे है. वो कितना मुनाफा ले रहे है ये जानकारी जरुर इक्कठा कर लेवें. आटा चक्की बिजनेस के नफे/नुकसान का अनुमान लगा लेवें. अपने पहचान के आटा चक्की व्यापारी (flour Mill Business in Hindi) से सलाह जरुर लेवें.
आटा चक्की के बिजनेस की प्लान बनाये
जब आप मार्किट का रिसर्च कर लेंगे तो आपके पास आटा चक्की व्यवसाय से जुड़े बहुत से डाटा और आकडे होंगे, आपको उसकी पूरी प्लानिंग करना होगा. सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को कागज में नोट कर लेवें. आपका बजट, बिज़नस की लागत, मशीन की डिमांड, रॉ मटेरियल, लोकेशन इत्यादि सभी चीजो की फाइलिंग करना जरुरी होता है. ताकि बिज़नस को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है.
किसी भी व्यवसाय के लिए जगह बहुत ही मायने रखता है. आटा चक्की के व्यवसाय के लिए भी जगह बहुत मायने रखता है. यदि आपका घर किसी चौक-चौराहे में है तो आप घर से भी बिजनेस को कर सकते है. यदि आपका घर आउटर एरिया में है तो आपको आटा चक्की के बिजनेस के लिए दुकान की जरुरत पड़ सकती है.
आटा चक्की का व्यापार एक सर्विस बिजनेस आइडियाज है. इसमें लोगो को सर्विस दिया जाता है. अतः आपका दुकान ऐसे जगह पर होना चाहिए, जो सड़क से जुड़ा हो. जहाँ पर लोगो का आना-जाना हो. यदि जगह आपके पास उपलब्ध है तो बहुत ही अच्छा है, नहीं तो आप किराये पर भी ले सकते है. शुरवात में आप अपने घर के खाली जगह से भी आटा चक्की के व्यापार को शुरू कर सकते है.
आटा चक्की के बिजनेस के लिए एक छोटा सा कमरा भी काफी होता है. यदि आपके पास 10 बाई 12 sqrt का भी कमरा है तो वहां से आप आटा चक्की के व्यापार को शुरू कर सकते है.
आटा चक्की व्यापार के लिए मशीन और उपकरण
आटा चक्की बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीन और उपकरण बहुत जरुरी होते है. आइये निचे आटा चक्की बिजनेस में उपयोग होने वाले मशीन की जानकारी निचे देते है.
- आटा चक्की मशीन
- तराजू
- पैकिंग मशीन
- पैकिंग रॉ मटेरियल – पाउच
- मशीन की सफाई के लिए ब्रश
आटा चक्की मशीन के लिए विधुत कनेक्शन
आटा चक्की मशीन (flour Mill Machine) को चलाने के लिए बिजली कनेक्शन की जरुरत पड़ती है. शुरुवात में आप घरेलु कनेक्शन से भी मशीन को चला सकते है. आजकल बहुत से मशीन सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी में चल जाता है. जिसे आप घरेलु कनेक्शन से चला सकते है. आप चाहे तो सिंगल फेज का कमर्शियल कनेक्शन लेकर भी बिजनेस को शुरू कर सकते है.
यदि आप आटा चक्की बिजनेस (flour Mill Business in Hindi) को बड़े लेवल में शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा पॉवर वाले आटा चक्की मशीन खरीदने की जरुरत होगी. यदि आप 5 HP से अधिक पॉवर वाले आटा चक्की मशीन से बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको 3 फेज इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की आवश्यकता होगी.
आटा चक्की के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
आटा चक्की की शुरुवात में आपको किसी भी प्रकार की लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी. जब आपका आटा चक्की बिज़नस जब पूरी तरह सेटअप हो जाये, तो उद्यमी को बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्न लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ सकती है.
- गुमस्ता या फर्म का रजिस्ट्रेशन
- कमर्शियल विधुत कनेक्शन
- भारत सरकार के उद्योग आधार से व्यपार को रजिस्टर करना चाहिए.
- यदि आटा या मसाला को पैकिंग करके बेचते है तो FASSAI लाइसेंस
- प्रोडक्ट को ऑनलाइन या दुसरे राज्य में सेल्लिंग के लिए GST लाइसेंस की जरुरत होगी.
- इसके अलावा बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी.
व्यापार में कितना लागत लगेगा?
आटा चक्की के बिजनेस (flour Mill Business in Hindi) में मुख्य इन्वेस्टमेंट आटा चक्की मशीन का होता है. इसके अलावा आपको तराजू की जरुरत होगी. आटा चक्की मशीन की कीमत बिजनेस के लिए लगभग 30 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. इसके अलावा आपको जगह की जरुरत होगी.
यदि आप आटा चक्की बिजनेस (ata chakki) को घर से 30 रूपये की मशीन से शुरू करते है तो आप 40 हजार की लागत से आटा चक्की के व्यवसाय को शुरू कर सकते है. यदि आटा चक्की के साथ-साथ आटा और मसाला बेचने का काम भी करना चाहते है तो आपको पैकिंग मशीन, फ़र्म, करंट अकाउंट, लाइसेंस इत्यादि की जरुरत होगी. जिसमे आपका 20 से 30 हजार रूपये और खर्च होंगे.
आटा चक्की से कितनी कमाई होगी?
किसी भी बिजनेस से कमाई उसके चलाने के तौर-तरीके पर निर्भर होती है. यदि आप आटा चक्की बिजनेस (flour Mill shop) के साथ साथ मसाला का बिजनेस भी करते है तो आपको प्रॉफिट बहुत अधिक होगा. यदि आप केवल आटा और मसाला की पिसाई का काम करते है तो आपकी कमाई कम होगी लेकिन आटा और मसाला सेल्लिंग का काम भी करेंगें तो आपकी कमाई बहुत अधिक हो सकती है.
आटे की पिसाई के लिए आजकल ग्रामीण इलाको में 5 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चार्ज लिया जाता है. वही शहरी इलाको में इसके लिए 8 से 10 रूपये प्रति किलो का चार्ज किया जाता है. यदि मसाला पिसाई की बात करें तो ग्रामीण इलाको में 10 से 15 रूपये प्रति किलो का चार्ज लिया जाता है. वही शहरी इलाकों में मसाला पिसाई के लिए 15 से 20 रूपये प्रति किलो का चार्ज लिया जाता है.
एक ग्रामीण इलाके या छोटे क़स्बे में आटा चक्की के बिजनेस से 15 से 20 हजार रूपये की कमाई की जा सकती है.
यदि आप एक दिन में 8 घंटे काम करते है तो आप कम से कम 600 से 800 पेन का निर्माण कर सकते है. और यदि प्रति पेन एक रूपये की प्रॉफिट ले तो आप एक महीने में 20 से 30 हजार रूपये की कमाई असानी से कर सकते है. आप अपनी प्रॉफिट को और अधिक बढ़ाने के लिए मशीन की संख्या बढ़ा सकते है. अच्छे कारीगर रख सकते है.
आटा चक्की मशीन को कहा से ख़रीदे?
आटा चक्की उद्योग में मशीन का बहुत ही महतवपूर्ण काम होता है. मशीन की आपको कमाई करके देगा. अतः आटा चक्की मशीन को खरीदते समय मशीन की पूरी जानकरी होना आवश्यक है.
आटाचक्की मशीन को आप अपने लोकल मार्केट में पहले सर्च करें. ऑनलाइन मार्किट में सर्च करें उसके बाद ही मशीन खरीदें.
यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए आटाचक्की मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 25 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. आटा चक्की मशीन (flour Mill Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. हमारा वेबसाइट (nayabusiness.in) मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए (नयाबिजनेस.in) जम्मेदार नहीं होगा.
आटा चक्की मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713
आटा चक्की उद्योग को कहाँ पर खोलना चाहिए?
किसी भी बिज़नस के लिए लोकेशन बहुत ही मायने रखता है. बिज़नस यदि अच्छे लोकेशन में हो जाये तो उनका प्रॉफिट होना तय है. आटा चक्की उद्योग (flour Mill business) में भी यह नियम लागू होता है. यदि आप आटा चक्की उद्योग को अच्छी जगह में खोलते है तो उसका चलना तय है.
आइये मैं आपको कुछ ऐसे जगह बताता हु. जहाँ पर यदि आपको आटा चक्की उद्योग (flour Mill shop) खोलते है तो उनके चलने के चांसेस बहुत अधिक है.
- किसी भी चौक या चौराहे को आटा चक्की उद्योग के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है.
- यदि आप किसी गली या मोहल्ले में खोलना चाहते है तो वहां की जनसँख्या अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी आटा चक्की बिजनेस अच्छा से चल सके.
- कोशिश करें की अन्य आटा चक्की दुकान के बगल में आपका आटा चक्की दुकान ना हो क्योंकि इससे आपके बिजनेस को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
- आप किसी कालोनी, अपार्टमेंट या रेसीडेंसीयल एरिया में आटा चक्की दुकान खोल सकते है.
- आटा चक्की दुकान लोगो के आने जाने वाले रस्ते में हो तो बहुत ही अच्छा है.
- जहा पर मार्किट हो, लोगो का ठहराव हो, वैसे जगह में काफी अच्छा स्कोप है.
आटा चक्की दुकान (flour Mill shop) के लिए लोकेशन बहुत मायने रखता है. लेकिन एक बात ध्यान में रखिये, लोकेशन के अलावा आपका सर्विस और व्यवहार भी बहुत ही मायने रखता है. जिससे की कास्टूमर आपके बने रहे और आपसे ही आटा, मसाला पिसवायें या आटा, मसाला ख़रीदे.
बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी नए बिज़नस की तरह आटा चक्की उद्योग की मार्केटिंग करना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आप अच्छे से अपने बिज़नस का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो अधिक से अधिक लोगो को जानकारी कैसे होगी. वर्तमान में मार्केटिंग के कई आप्शन उपलब्ध है. आप सही मार्केटिंग आप्शन का चुनाव करके अपने आटा चक्की दुकान को लोगो तक फैला सकते है.
मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :
- अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
- आटा चक्की दुकान में आकर्षक उपहार के डिसप्ले को सजाकर रखे.
- आटा चक्की दुकान का लोकेशन के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें.
- अपने आटा चक्की दुकान के लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे की लोगो को पता चले
- सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि से स्टोर की जानकारी लोगो तक पहुचाओं.
आटा चक्की दुकान की मार्केटिंग में निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.
- अपने नियमित ग्राहक के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए
- अलग-अलग त्यौहार में छोटे-छोटे ऑफर जरुर लांच करें. ताकि ग्राहक आटा चक्की दुकान से आकर्षित हो.
- नियमित ग्राहक के लिए फ्री में होम डिलीवरी सर्विस जरुर रखे.
- फ़ोन पर आर्डर लेना चाहिए. ताकि ग्राहक अपने घर से ही आटा और मसाला को आर्डर कर सके.
आज कल से समय में आपको अपनी आटा चक्की दुकान की ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइज़ करना होगा। आप अपनी आटा चक्की दुकान की मार्केटिंग इन तरीके से कर सकते है.
आटा चक्की के बिजनेस में ध्यान देने वाले बातें (Risk)
यदि किसी भी बिजनेस को बिना सोचे समझे किया जाये तो उसके सक्सेस होने के चांस बहुत कम होते है. सभी व्यवसाय की तरह आटा चक्की के बिजनेस में भी कुछ रिस्क है. दोस्तों आटा चक्की का मशीन खरीदने से पहले, बिजनेस को शुरू करने से पहले आप पूरी जानकारी जरुर ले लेवें.
जहाँ पर आटा चक्की का बिजनेस (ata chakki ka bijnes) करना चाहते है उस एरिया में नफे और नुकसान का अनुमान जरुर लगा लेवें.उसके बाद ही बिजनेस को शुरू करें. वैसे तो आटा चक्की का व्यवसाय सभी एरिया में चलने वाला बिजनेस है लेकिन फिर भी अपने एरिया में पूरी तरह से सर्वे करने के बाद ही शुरू करें.
FAQ
फ्लोर मिल लगाने में कितना खर्च आता है?
आटा चक्की के बिजनेस में मुख्य इन्वेस्टमेंट आटा चक्की मशीन का होता है. इसके अलावा आपको तराजू की जरुरत होगी. इसके अलावा आपको जगह की जरुरत होगी. आप 40 हजार की लागत से आटा चक्की के व्यवसाय को शुरू कर सकते है.
आटा उद्योग कैसे शुरू करें?
सबसे पहले आटा चक्की उद्योग का प्लान बनाये उसके बाद अपने एरिया में आटा उद्योग का सर्वे करें. नफे नुकसान का अनुमान लगाये. सही जगह का चुनाव करे उसके बाद मशीन और उपकरण को ख़रीदे. इसके बाद अपना आटा उद्योग शुरू करें.
गेहूं पीसने वाली चक्की कितने की है?
वर्त्तमान में गेहू पिसने वाली चक्की 1 HP से लेकर 20 HP तक उपलब्ध है. जिनकी कीमत 10 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. घरेलु कार्य के लिए 2 HP का आटा चक्की 20 हजार रूपये में आ जाती है.
आटा चक्की कौन सी अच्छी होती है?
वर्तमान में Domestic Atta Chakki, Pulveriser, Blower pulverizer, Automatic Atta Chakki for industrial मार्केट में उपलब्ध है. लघु उद्योग या घरेलु कार्य के लिए 2 in 1 pulveriser अच्छा होता है.
छोटी चक्की कितने में मिलती है?
छोटी चक्की अर्थात 1HP या 0.5HP का आटा चक्की घरेलु कार्य के लिए उपयोग आता है जिसकी वर्तमान में कीमत 8 हजार से 12 हजार रूपये तक आ जाती है.
आटा चक्की के लिए कितना पैसा लगेगा कनेक्शन के लिए?
वर्तमान में आने वाले सभी आटा चक्की सिंगल फेज घरेलु बिजली से चल जाता है. यदि आप 5 HP से अधिक का मशीन लगाते है तो आपको 3 फेज कनेक्शन की जरुरत होगी.
तो दोस्तों उम्मींद करता की आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Flour Mill Business In Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह Flour Mill Business In Hindii (आटा चक्की का बिजनेस) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस आटा चक्की बिज़नस आइडियाज (Flour Mill Business In Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
पोस्ट टैग:- आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें (Flour Mill Business In Hindi), आटा चक्की का व्यापार कैसे करें (Flour Mill Business In Hindi), आटा चक्की बिजनेस इन हिंदी (Flour Mill Business In Hindi), (आटा बनाने की मशीन) (Flour Mill Business In Hindi), आटा चक्की बिजनेस की जानकारी, मसाला बनाने वाली मशीन की कीमत, मसाला होलसेल मार्केट, आटा चक्की बिज़नेस लाइसेंस, मसाला बनाने वाली मशीन, मसाला रॉ मटेरियल प्राइस, आटा बनाने की मशीन कितने की आती है?, आटा चक्की कितने प्रकार की होती है?, आटा चक्की कैसे खोले?
सर मैंने आपका ब्लॉग पढ़ा आपने इसमें बिजनेस शुरू करने के बहुत आसान तरीके बताये हैं। जिससे बहुत से लोग अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं |