Best Business Ideas: किसी भी नुक्कड़ की दुकान से 3 लाख महीने की कमाई – लागत मात्र 2 लाख

Best Business Ideas

पैसा कमाने के लिए कोई न कोई प्रॉब्लम होता है फिर उस समस्या का हल निकलना भी बहुत जरुरी होता है. वैसे ही अगर बहुत पुराने काम को नए तरीके करके भी बहुत अच्छा कमाई किया जा सकता है. वैसे ही आज हम आप सभी के लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज लेकर आये है. जिसको शुरु करके अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है. लेकिन ये बिजनेस बहुत पुराना बिजनेस है जिसको हम नया तरीका से शुरू करना बता रहे है और आप इस बिजनेस को किसी भी नुक्कड़ के दुकान में 2 लाख इन्वेस्टमेंट शुरू करना होगा.

क्या है हमारा बिजनेस आइडियाज

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले एक ऐसे दुकान देखिये अगर वे बाजार में नही होगा फिर भी चलेगा. लेकिन ऐसे जगह होना चाहए जहा कम से कम 4-5 कार बड़ी आराम से आ जाये. इसमें शहर का भी एरिया क्यों न हो वहा साफ सफाई होना चाहिए. आज हम आपको हेंडीक्राफ्ट एंड होममेड गुड्स स्टोर का बिजनेस शुरू करने के बारें में बताएँगे.

Best Business Ideas

कैसे शुरू होगा बिजेनस

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख इन्वेस्टमेंट करना होगा
  • अगर आप चाहे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की प्रोडक्ट लिस्ट अलग-अलग होगी.
  • इसके साथ ही आपपको ऑनलाइन ये सर्च करना है और देश भर में सबसे ज्यादा यूनिक और सबसे सस्ता Handicraft and Homemade Goods मिलेगा उसको आपको खरीदना है.
  • और आपके जो भी सामान ख़रीदा है उसको आपने दुकान में ऑफ़लाइन बेचना है ताकि शहर के लोग आ कर आपके सभी प्रोडक्ट को आपने आखो से देख सके ओए अपनी पसंद से खरीद कर ले सके.
  • वर्तमान में हाबूर स्टोन को सभी खरीदना चाहते है किन्तु इसे कोई ऑनलाइन में खरीद नहीं सकता है. क्योकिं सभी देखना चाहते है की कैसे एक पत्थर के संपर्क में आते ही दूध दही बन जाता है.
  • इसके बाद आप अपने लोकल शहर में बनने वाले  Handicraft and Homemade Goods का लिस्ट तैयार करना और फिर उसको अपने ऑनलाइन स्टोर में दिखाना है.
  • उसके बाद जब भी आपको कोई भी आर्डर मिलेगा आप उस प्रोडक्ट के सप्लाई कर सकते है.
  • इस तरह आपको 2 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

कैसे होगा मुनाफा

इस बिजनेस की सबसे ख़राब बात ये है की ये ऑफलाइन में गांव या फिर शहर में बहुत कम कीमत में बिकता है. इस बिजनेस को अगर आप किसी दुसरे महानगर या फिर किसी दुसरे देश में बेचते है तो इसका कीमत बहुत ज्यादा होता है.

आप इस बिजनेस जहा सस्ता मिलता है वहा से लेकर आप उसको जहा बहुत महंगा बिकता है वहा बेच सकते है. इस सभी को बेचने के लिए आपको पूरी दुनिया में घुमने की भी जरूरत नहीं होगी. इसके लिए बस थोडा नॉलेज होना जरुरी है. इसे आप ऑनलाइन भी बेच सकते है.

जब भी ऑनलाइन कुछ भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए अमज़ोम और फिल्पकार्ड पर सर्च के बजाये इसके लिए इनस्टग्राम और फेसबुक स्टोर पर सर्च करना चाहिए. क्योकि ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए अमज़ोम और ऐसे बहुत से ई-कॉमर्स पोर्टल होते है. जो इंटरनेशनल सप्लाई करता है इसके साथ ही इपैनमेंट भी करना चाहिए.

इस बिजनेस में महीने के 3 लाख की कमाई कर सकते है लेकिन अगर आप प्रोडक्ट लिस्ट को सही तरीका से बना लेते है तो आपके ऑफ़लाइन दुकान में इसका डिस्प्ले बहुत अछि तरह से हो जायेगा इंटरनेशनल डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल पर ठीक प्रकार से प्रोडक्ट लिस्टिंग हो गई तो महीने का 3 लाख रुपए भी कमा सकते है.

यह भी पढ़े:-

FAQ


हैंडीक्राफ्ट में क्या-क्या आता है?

हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस में बहुत से चीजो को बेचा जाता है. जैसे जैव्लरी, कार्पेट, लैदर के आइटम, पेंटिग, गारमेंट, कागजी उतपाद आदी काफी सारी चीजें शामिल हैं. आप चाहें तो इसकी दुकान खोल कर अपना काम शुरु कर सकते हैं लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन भी शुरु कर सकते है.

आज का यह बिज़नस Best Business Ideas: किसी भी नुक्कड़ की दुकान से 3 लाख महीने की कमाई – लागत मात्र 2 लाख आपको कैसे लगा आप कमेंट करके जरुर बताएं. यदि यह लेख (Best Business Ideas: किसी भी नुक्कड़ की दुकान से 3 लाख महीने की कमाई – लागत मात्र 2 लाख ) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें.

इसी प्रकार के बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए आप हमारे वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya में विजिट जरुर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here