बांस के फर्नीचर बनाने का व्यापार 2023 कैसे शुरू करें? bamboo furniture business in hindi

bamboo furniture business in hindi / बांस उद्योग 

दोस्तों क्या आप ऐसा बिज़नस ढूंढ रहे है जो एक यूनिक बिज़नस हो जिसको गवर्नमेंट भी सपोर्ट करे, लोन दे, प्रशिक्षण दे और तो और गवर्नमेंट ही आपके बिज़नस की मार्केटिंग करे तो आप सही ब्लॉग में आए हो इस ब्लॉग में मै आपको एक ऐसा ही शानदार  बिज़नस के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है. जिसमे कि अन्य बिज़नस की तुलना में इस बिज़नस में अधिक प्रॉफिट है. तो दोस्तों आइये इस बिज़नस की पूरी जानकारी के साथ, रॉ मटेरियल, मशीन, लागत, मशीन, प्रशिक्षण, बिज़नस का लोकेशन, लायसेंस, डॉक्यूमेंट इत्यादि को विस्तार से समझते है.

bamboo furniture business in hindi
bamboo furniture business in hindi

बिजनेस की शुरुवात कैसे करें?

इस बिज़नस आप अकेले ही इसका प्रशिक्षण लेकर रॉ मटेरियल के साथ मात्र 10 हजार रुपए की लागत से ही शुरू कर सकते है. लेकिन इस बिज़नस की बेहतर शुरुआत के लिए अच्छे लोकेशन पर, रॉ मटेरियल, मशीन, मशीन ऑपरेटर, कारीगर और हेल्पर के साथ इस बिज़नस की अच्छी शुरुआत कर सकते है. जिससे कि अच्छी प्रॉफिट लिया जा सकता है.

बांस उद्योग क्या है?

जिस उद्योग में बांस से जुड़े हुए प्रोडक्ट जैसे कुर्सी, टेबल, बेड, सोफा या बांस आइटम बनाने का काम होता है उसे बांस उद्योग कहते है. बांस उद्योग का काम वर्तमान में बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज बन चूका है. सरकार इस बिजेनस को बढ़ाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान भी रखा है. आप भी बांस उद्योग को अपने एरिया में शुरू करके बहुत अधिक आमदनी ले सकते है.

रॉ मटेरियल (raw material) की जानकारी 

बांस से फर्नीचर बनाने के बिजनेस में विभिन्न प्रकार के रॉ मटेरियल की जरुरत होती है. जिसकी जानकारी निचे दे रहे है.

      1. बम्बू स्ट्रॉ
      2. बम्बू
      3. जूट रस्सी
      4. वुड आयल
      5. कारपेंटरी टूल्स

बांस फर्नीचर बिजनेस के लिए मशीन (Machine)

यदि इस बिजनेस को प्रोफेशनल लेवल पर करना चाहते है तो आपको कुछ मशीन की जरुरत पड़ सकती है. जिसे आप अपने बिजनेस में उपयोग करके काम को असान बना सकते है.

      • क्रॉसकट मशीन
      • बैंड सॉ मशीन
      • वुड रिरिपिंग मशीन
      • बम्बू स्लाईसर मशीन
      • नेलगन मशीन
      • ग्लू स्प्रेड मशीन

बिजनेस के लिए जगह (Workspace)

इस बिज़नस के मशीन, मशीन ऑपरेटर, कारीगर और हेल्पर के साथ बेहतर शुरुआत के लिए 1000 से 1200 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी. बिजनेस की शुरुवात आप घर के खाली जगह से भी कर सकते है.

बिजनेस के लिए कारीगर (Manpower)

इस बिज़नस को यदि आप 1000 से 1200 स्क्वायर फीट ज़मीन के साथ शुरू कर रहे है तो 1 मशीन ऑपरेटर, 1 कारीगर और 2 हेल्पर की आवश्यकता होगी.

बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)

इस बिज़नस के लिए अपने बिज़नस का MSME से रजिस्ट्रेशन के साथ फैक्ट्री लायसेंस GST और फारेस्ट विभाग से NOC की आवश्यकता होगी.

लाइसेंस और लोन के लिए डॉक्यूमेंट (Document)

बम्बू फर्नीचर बिज़नस के लिए यदि आप लाइसेंस या लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ सकती है. अलग-अलग राज्य के हिसाब से कुछ डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है.

      • पैन कार्ड
      • आधार कार्ड
      • फर्म का करंट अकाउंट
      • बिज़नस वर्किंग स्पेस का प्रोपर्टी डॉक्यूमेंट
      • पासपोर्ट साइज़ फोटो
      • फ़ॉरेस्ट विभाग से NOC

रॉ मटेरियल कहाँ से ख़रीदे

इस बिज़नस के लिए रॉ मटेरियल में बंबू को बंबू उत्पादन करने वाले फार्मर से, जूट हार्डवेयर की दुकान से और कारपेंटरी टूल्स को कारपेंटरी शॉप से ख़रीदे.

बिजनेस के लिए लोकेशन (Location) 

इस बिज़नस के लिए एक परफेक्ट लोकेशन वहां सही होगा जो एरिया भीड़भाड़ के साथ रोड से लगा हो  और जहाँ पर रॉ मटेरियल इजली उपलब्ध हो लेकिन उपयुक्त लोकेशन न मिलने पर प्रयास यह होना चाहिए कि रॉ मटेरियल और ट्रांसपोर्टिंग में खर्च कम लगे.

बिजनेस के लिए प्रचार (Marketing) 

इस बिज़नस (bamboo furniture business in hindi) के लिए मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन के अलावा राज्योत्सव ,खादी एवं ग्राम उद्योग और हैण्ड मेड इत्यादि कार्यक्रमों में प्रदर्शनी करके भी मार्केटिंग कर सकते है.

बिजनेस के लिए प्रशिक्षण (Training) 

बम्बू फर्नीचर के निर्माण (bamboo furniture business in hindi) का प्रशिक्षण सरकारी संस्था, निजी संस्था के NGO के अलावा Youtube tutorial से भी ले सकते है.

बांस से कौन कौन सी चीजें बनाई जा सकती है?

वर्तमान में बांस से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामग्री, चटाई, टोपी, बर्तन, फर्नीचर इत्यादि सामग्री बनाये जाते है.

bamboo furniture business in hindi india
bamboo furniture business in hindi india

तो दोस्तों उम्मींद करता की बांस से फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (bamboo furniture business plan in hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह bamboo furniture business in hindi (बांस से फर्नीचर बनाने का बिजनेस) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस बांस फर्नीचर बिज़नस आइडियाज ( bamboo furniture business ideas) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- बाँस का फर्नीचर बनाने का काम कैसे शुरू करें?, बाँस का फर्नीचर बनाने का व्यापार, Bamboo Furniture Business, बांस का व्यापार कैसे करें?, बांस से कौन कौन सी चीजें बनाई जा सकती है?, बांस के खेत के लिए आपको कितने एकड़ की जरूरत है, बांस को ऑनलाइन कैसे बेचा जाता है?, bamboo furniture business in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here