Home About-Us – NayaBusiness

About-Us – NayaBusiness

नया बिजेनस क्या है?

दोस्तों! NayaBusiness एक हिन्दी वेबसाइट है। जिनके माध्यम से हम आपको business ideas, small business, new business ideas और कमाई के नए - नए तरीके के बारें में विभिन्न जानकारी को हिन्दी में आप तक पहुचाएंगे। दोस्तों इसके साथ – साथ हम आपको नए – नए मैन्युफैक्चरिंग मशीन की जानकारी देंगे। बिज़नस से जुड़े विभिन्न पहलु जैसे बिज़नस की लागत, प्रॉफिट, मशीन, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन, मार्केटिंग और बिज़नस में रिस्क इत्यादि की जानकारी आप तक पहुचाएंगे। इनके साथ साथ आपको भारत की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारें में भी सूचना देंगे।

हम अपने वेबसाइट नया बिजनेस के माध्यम से किसी भी बिजनेस से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी जैसे निवेश, मुनाफा, बिजनेस से जुड़े मशीन, उत्पादन, मशीन की कीमत, मशीन के प्रकार, बिजली कनेक्शन, बिजनेस के लिए लोन, मार्केटिंग और लाइसेंस की जानकारी आयेंगे. यदि आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपके मन में बिजनेस की जानकारी से जुड़े कोई सवाल है तो बेझिझक हमसे सवाल पूछ सकते है. हम पूरी ईमानदारी से आपके सभी सवाल के जवाब देने का प्रयास जरुर करेंगे.

विवेकानंद वर्मा के बारें में 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विवेकानंद वर्मा है और मैं छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के छोटे से गाँव Silpatti का रहने वाला हु. मैंने स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई से MCA (Master of Computer Application) की पढाई किया है. मैंने अपना पहला जॉब NIIT रायपुर में शुरू किया. मैंने आज भी मेरे पहले जॉब के कई सारें यादे संजो के रखे है मुझे अपने पहले जॉब से बहुत प्यार है. मैं आज भी अपने सभी सहयोगीयों को अपने यादें शेयर करते रहता हु.

इसके बाद मैंने सितम्बर 2011 से डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर में जॉब किया. जिसे मैंने अगस्त 2020 में छोड़ दिया था. आज मई computervidya YouTube चैनल और computervidya.com तथा नया बिजनेस हिन्दी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ और मैंने YouTube और ब्लॉगिंग की जरिये हमारे देश के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए एक बेहतर बिजनेस आइडियाज की जानकारी का प्लेटफार्म तैयार कर लिए है. और आज मुझे इस बात से बहुत ख़ुशी मिलती है की मैंने हमारे देश के बहुत से जरुरत मंद को बिजनेस की जानकरी दिया है और मेरी कोशिश सफलता की ओर अग्रसर है.

Vivekanand verma is the founder of NayaBusiness

मुझसे जुड़ने के लिए 

यदि आप मुझसे जुड़ना चाहते है तो मैं निचे आपको अपने फेसबुक, इन्स्ताग्राम और YouTube चैनल के लिंक शेयर कर रहा हु आप लिंक में क्लिक करके मुझसे संपर्क कर सकते है.

मैंने नया बिजनेस क्यों शुरू किया ?

नया बिजनेस वेबसाइट को शुरू करने से पहले मेरे पास कंप्यूटरविद्या यूट्यूब चैनल और कंप्यूटरविद्या हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट पहले से थे जिसमे मैंने काफी अच्छा सफलता प्राप्त किया है. कंप्यूटरविद्या में मैंने कंप्यूटर नोट्स और बिजेनस आइडियाज दोनों के बारें में लिखा करता हु. लेकिंन मैं हमेशा से चाहता था की केवल बिजनेस आइडियाज के विषय से मैं एक डेडिकेटेड वेबसाइट बनाऊ. जिसके चलते मैंने नयाबिजनेस हिंदी ब्लॉगिंग साइट को शुरू किया है. आज मुझे बहुत ख़ुशी होता है मैंने इस वेबसाइट पर बिजनेस आइडियाज से जुड़े 50 से अधिक पोस्ट लिख चूका हु जिसमे मेरे पाठको से बहुत ज्यादा प्रोत्साहन मिल रहा है.

मैं बिजनेस कोच कैसे बना?

दोस्तों ये बात सन जुलाई 2013 की रही होगी. जब उस समय मैंने नौकरी के साथ - साथ एक छोटा सा बिजनेस शुरू किया. जिस समय मैंने बिजनेस शुरू किया उस समय सबसे बड़ी प्रॉब्लम बिजनेस की जानकारी प्राप्त करने में हुआ. मैंने अपने बिजनेस से जुड़े जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट, दोस्तों और रिश्तेदारों का सहारा लिया. लेकिन फिर भी मुझे बहुत से जानकारी नहीं मिल पाया. दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे, हमारे यहाँ बिज़नस की जानकारी को share नहीं किया जाता है। Business के Profit को छुपा के रखा जाता है। जिसकी वजह से नए लोगो को बिज़नस शुरू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को देखते हुए लोगो को Business Ideas की जानकारी देने के उद्देश्य से मैंने इस काम को शुरू किया है.

Exit mobile version