महिलाएं कर सकती है ये 20 बिज़नेस – कम निवेश, ज्यादा फायदा (2023) | 20 Business ideas for woman in Hindi

20 Business ideas for woman in Hindi

आज 21 वीं सदी के दौर में जरूरी नहीं कि घर से बाहर निकलकर ही पैसा कमाया जाए बल्कि घर में रहकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है. इसके अलवा बहुत सारे विकल्प भी होते है जिसमें अपने योग्यता और स्किल के मुताबिक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आसानी से कमा सकते है.

घरेलु महिलाओ के पास घर में बहुत सी जिम्मेदारी होती है ,जिससे कि उनके पास समय का अभाव होता है. लेकिन आन के समय में बहुत से महिलाए घरेलु काम के साथ-साथ अपने शौक या जरुरी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए काम भी कर सकती है साथ ही जरुरी नही कि fulltime ही वर्क किया जाए, पार्ट टाइम में भी कर सकती है.

1. ब्यूटी पार्लर

महिलाओ के लिए सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नस है साथ ही इस बिज़नस को महिलाएं कहीं पर भी पार्ट टाइम में भी कर सकती है. यह एक सदाबहार बिज़नस है जिसे कोई भी महिला थोड़ी से प्रशिक्षण के साथ शुरू कर सकती है. इस बिज़नस को घर से ही शुरू किया जा सकता है.

इस बिज़नस  के लिए आवश्यक ब्यूटी आइटम के बारे में जानकारी और उपयोग महिलाओ को पहले से पता रहता है क्योंकि वे लोग ब्यूटी पार्लर जाते ही रहते है . ब्यूटी आइटम सिटी मार्केट में आसानी से मिल जाते है.

ब्यूटी पार्लर बिज़नस के साथ महिलाएं, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, और ब्यूटी आइटम सेलिंग का बिज़नस भी कर सकती है. ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन Youtube से भी सिख सकती है. यदि इस बिज़नस को अपने घर से शुरू की जाये तो 20 से 30 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है.

20 Business ideas for woman in Hindi

2. सिलाई कढ़ाई

 इस बिज़नस को करने के लिए सिलाई मशीन चलाने आना चाहिए. साथ ही कपड़ा, सिलाई और कढ़ाई मटेरियल, कपड़ो के फैशन के बारे में जानकारी होना चाहिए. इसके लिए किसी प्रशिक्षण संस्था से या ऑनलाइन Youtube से भी सीख सकते है. प्रशिक्षण लेने के बाद अपनी बजट के अनुसार इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है क्योंकि इसमें जो भी खर्च है वह मशीन का है जो कि 8 हजार रूपये से स्टार्ट है.

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमें कि अन्य बिज़नस की तुलना में सबसे ज्यादा सहायक बिज़नस के लिए विकल्प मिलते है जैसे कि साड़ी ब्लाउज में डिजाइनिंग, शूट सिलाई, शूट में डिजाइनिंग, रेडीमेट कपड़ा सिलाई, बैग, सीट कव्हर, रुमाल, चुनरी, मच्छरदानी, teddy bear, मास्क, रेनकोट, तकिया का गिलाफ, पर्दा, बेड शीट, गद्दा कवर इत्यादि.

3. कंप्यूटर कैफे

आज का समय कंप्यूटराइज्ड हो गया है, लगभग हर घर में कंप्यूटर आ गया है. जो महिलाए एजुकेटेड है उनको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान तो होता ही है यदि नही है तो मात्र 3 से 4 माह में ही बेसिक को सीखा जा सकता है.

इसके बाद कंप्यूटर से ऑनलाइन या ऑफलाइन बहुत से आप्शन है. जिसमें ऑनलाइन बिलिंग पे, मनी ट्रांसफर, आधार कार्ड से पैसा निकालना, आधार, पैन, ऑनलाइन फॉर्म, प्रिंटिंग, पासपोर्ट साइज़ फोटो, विडियो रिकार्डिंग एंड फोटोग्राफी, फ्लेल्स, स्क्रीन प्रिंटिंग, टाइपिंग इत्यादि बहुत से काम होते है.

इसके अलावा सरकार के तरफ से कई योजनाए आते ही रहता है. इस बिज़नस की शुरुआत के लिए कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, टेबल इत्यादि इन्वेस्टमेंट से कर सकते है.

4. टिफिन सेंटर

इस बिज़नस को ज्यादातर घर से शुरू किया जाता है यदि home delivery  की सुविधा दे रहे है तो लोकेशन ज्यादा मायने नही रखता. इस बिज़नस में कूकिंग स्किल के साथ साफ़- सफाई, कम बजट में अच्छा सर्विस देने वाले टिफिन सेंटर ज्यादा चलते है.

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू किया जा सकता है. इसमें मुख्य इन्वेस्टमेंट टिफिन, कूकिंग बर्तन, डिलीवरी बॉय की सैलरी और रा- मटेरियल का है जो डिपेंड करता है कि कितने लोगों का और कितने बड़े एरिया में ओपन किया जा रहा है. इस बिज़नस का यह भी फायदा है कि कूकिंग में एक्सपर्ट होने के बाद ऑन रोड स्ट्रीट फूड, होटल और रेस्टोरेंट भी बजट के अनुसार ओपन किए जा सकते है.

5. कोचिंग सेंटर

घरेलु महिलाओ के लिए यह बिज़नस बेस्ट है जो लोग एजुकेटेड हो. क्योंकि यह एक ऐसा पार्ट-टाइम बिज़नस है जिसे मात्र 1 घंटे से शुरू कर सकते है. अपने समयनुसार इसे बढ़ा सकते है. आज के समय में शिक्षा एक व्यवसाय बन गया है यदि आपके पास स्किल है तो जीरो इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई कर सकते है .

कोरोनाकाल के बाद से ऑनलाइन टीचिंग की डिमांड बहुत बढ़ी है साथ ही Youtube channel की संख्या भी बढ़ी है. ऑफलाइन कोचिंग सेंटर के रूप में भी यह बिज़नस कर सकते है. इसके लिए आवश्यक है किसी स्कूल या कालेज के पास किराया से या किसी भवन में  शुरुआत करने की.

इस बिज़नस में चाहिए अच्छे  टीचर, आकर्षक क्लासरूम, स्टडी मटेरियल और मार्केटिंग की. फिर आप अकेले ही एक रूम से या Youtube channel के माध्यम से भी कर सकते है. इस बिज़नस में अपनी योग्यता को प्रोफेशन बनाकर पैसा के साथ-साथ नाम भी कमा सकते है.

6. फैंसी स्टोर्स

यदि आपका घर ऐसे लोकेशन पर है जो रोड किनारे, गाँव , क़स्बा का जंक्शन, मार्केट या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर है तो इस बिज़नस को घर से ही शुरू किया जा सकता है. यदि नही तो एक बेस्ट लोकेशन पर ओपन कर अच्छी अर्निंग ले सकते है. क्योंकि फैंसी आइटम ब्रांडेड से ज्यादा नान-ब्रांडेड बिकता है जिससे की मार्जिन बहुत ज्यादा मिलता है.

जो महिलाए इस प्रकार का बिज़नस करती है अच्छी अर्निंग लेते है. महिलाओं की खरीददारी, बारगेनिंग, और जरुरत को एक महिला ही अच्छे से हैंडल पाती है.

इसी कारण फैंसी स्टोर में ज्यादातर महिलाएं ही रहती है. इस बिज़नस का इन्वेस्टमेंट लोकेशन के अनुसार तय होता है. लेकिन आप अपने बजट के अनुसार भी 30 से 40 हजार में इस बिज़नस की शुरुआत कर सकती है.

7. पूजा सामाग्री का बिज़नस

भारत धार्मिक आस्था वाला देश है और आए दिन कुछ न कुछ धार्मिक त्यौहार आते ही रहते है. भारतीय महिलाए साप्ताहिक व्रत या किसी संकल्प व्रत में भी रहती है. जिस कारण प्रत्येक घर में 200 से 300 रूपये तक मंथली पूजा सामाग्री की खपत 12 माह है और सीजन में यह 1000 रूपये तक साप्ताहिक खर्च हो जाता है.

यदि इस बिज़नस को मंदिरों के पास शुरू की जाए तो और बेहतर होगा . साथ ही सिंदूर, कुमकुम,इत्यादि को किलो के भाव में खरीदकर खुद पैकिंग कर सेल करके, रुई बत्ती, धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाकर पैकिंग करके सेल करने से मुनाफा को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है. इस बिज़नस को मात्र 20 हजार रुपया से शुरू किया जा सकता है.

8. प्ले स्कूल

आज के समय में यह एक नया और यूनीक बिज़नस है जिसकी डिमांड दिनों-दिन बढ़ रही है इसका कारण है व्यस्त जीवन,नौकरी, बच्चों में पढ़ाई का बढ़ता बोझ. यदि आपका घर किसी स्कुल के पास है और आपके पास कुछ एक्स्ट्रा जगह है लगभग 800 स्क्वेयर फीट ,तो आप इस बिज़नस को शुरू कर सकती है.

इस प्ले स्कुल में बच्चो के झूले, गार्डन, खिलौने इत्यादि रखने होंगे साथ ही कार्टून पेटिंग जैसे आकर्षण भी बढ़ाना होगा. इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट के अलावा एक देख-रेख करने वाली ऐसी लेडी रखे जो बच्चों को खुश रखे.

इस बिज़नस के लिए जो लेडी रखेंगे उस लेडी का बिहेवियर गुड नेचर की हो साथ ही खेल-खेल में पढ़ाई को भी ध्यान रखना होगा. इस काम के लिए जो लेडी रखेंगे वह विस्वसनीय के साथ ईमानदार भी हो क्योंकि बच्चों की जिम्मेदारी आपके ऊपर ही होगी. उपरोक्त बातो को ध्यान में रखकर लगभग 30 से 40 हजार के इन्वेस्टमेंट से इस बिज़नस की शुरुआत किया जा सकता है.  

9. आर्टिफिसियल ज्वेलरी का बिज़नस

यह बिज़नस भी नए समय की देन है, सोने और चांदी की बढ़ती मंहगाई, फैशन, पार्टी इत्यादि कारणों से आर्टिफिसियल ज्वेलरी का डिमांड बढ़ा है. यह भी ओरिजिनल की टू- कॉपी, अधिक आकर्षक, नए डिजाइनों, वराइटी, कम मूल्य और वारंटी के साथ उपलब्ध होने के कारण इसकी पापुलरलिटी बढ़ी है.

यह भी पढ़े

आर्टिफिसियल ज्वेलरी आज के फैशन का एक हिस्सा बन चूका है इसीलिए इसे बड़े-बड़े लोग, अभिनेत्री भी इसके शौक़ीन है. ऐसे में इसका बिज़नस करना एक मुनाफे का बिज़नस हो सकता है. इस बिज़नस रिटेल, होलसेल और मेनुफेक्चरिंग तीनो ही बिज़नस अपनी स्किल और इन्वेस्टमेंट के अनुसार कर सकते है. इस बिज़नस में अन्य बिज़नस की तुलना में प्रॉफिट-मार्जिन अधिक होता है.  

10. योगा सेंटर

योगा सेंटर उन विशेष कर महिलाओं के लिए है जिसकी बॉडी फिटनेस अच्छी हो तभी तो कस्टमर उन पर बिलीव करेगा साथ ही योगा में एक्सपर्ट होना चाहिए. फिर तो इस बिज़नस को घर से ही शुरू किया जा सकता है. यह बिज़नस जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ भी ओपन किया जा सकता है. साथ ही इस बिज़नस के साथ योगा ट्रेनिंग सेंटर के अलावा youtube से भी अच्छी अर्निंग लिया जा सकता है.

आज के समय में केमिकल और बाहर का खाना खाने से मोटापा बिमारियों की शिकायत बहुत है साथ ही आज के डेली रूटीन में योगा हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका है. अभी भी महिला योगा सेंटर की संख्या बहुत कम है ऐसे में योगा सेंटर का बिज़नस आप करती हो तो यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

11. प्रोडक्ट पैकिंग

बहुत सारी मेनुफेक्चरिंग कंपनी इतना प्रोडक्शन लेती है कि उनके पास अपने प्रोडक्ट पैकिंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. जैसे कि दोना-प्लेट मेनुफेक्चरिंग कंपनी, पेंसिल मेनुफेक्चरिंग कंपनी, स्क्रबर मेनुफेक्चरिंग कंपनी इत्यादि. इन कंपनियों का विज्ञापन youtube पर देख सकते है. इस प्रकार के बिज़नस में कंपनी पैकिंग के सैलरी देती है या फिर मशीन के साथ एक निश्चित समय के लिए एग्रीमेंट करती है और पूरा पैकिंग प्रोडक्ट स्वयं खरीदती है या ज्यादा पैकिंग होने  पर ज्यादा मूल्य में बाहर भी सेल कर सकते है.

12. हाबी रिलेटेड बिज़नस

यदि आपके पास सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, कूकिंग जिसे कोई हुनर है. तो अपने हुनर को प्रोफेशन बनाकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है. साथ ही इस प्रकार के बिज़नस पार्ट-टाइम में किये जाते है. आप चाहे तो होबी क्लास, ट्रेनिंग या ऑनलाइन youtube channe. की मदद से भी अच्छी अर्निंग ले सकती हो इस प्रकार के बिज़नस को मात्र 15 से 20 हजार में शुरू कर सकते है .

13. ऑनलाइन सेलिंग

केवल स्मार्टफोन से ही बिना कोई इन्वेस्टमेंट के कमीशन बेस पर ऑनलाइन अच्छी अर्निंग कर सकते है. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने follower को बढ़ाना होगा. Facebook और WhatsApp से भी ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है. ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म एक व्यापक बाज़ार प्रदान करता है जो कि ग्राहक के दायरे को बढाता है. साथ ही ग्राहक को भी घर बैठे सामान उपलब्ध कराता है वह भी कम समय में . यह ग्राहक और विक्रेता दोनों को सुविधा प्रदान करता है. इसीलिए आज के समय में वही कंपनी सबसे आगे है जिन्होंने अपनी प्रोडक्ट  को ऑनलाइन सेलिंग किया है misso ,flipcart .shopshy ,indiamart , eBay, o.x, quickr, Amazon पर सेल कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है अच्छी इनकम कर सकते है.

14. होम डेकोरेशन

आज के भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोग इतने व्यस्त हो गए है. शादी पार्टी फंक्शन इत्यादि की तैयारी स्वयं कर सके ऐसा हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता. इसलिए एक स्किल पर्सन व्यक्ति को हायर किया जाता है और इस काम में महिलाएं ज्यादा पारंगत होती है. होम डेकोरेशन के लिए विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता नही है. यदि आप इसमें रूचि रखते है तो ऑनलाइन इसे सीखा जा सकता है. इस बिज़नस के लिए आवश्यक सामान फ्लावर, पॉट, टेबल, कालीन और अन्य सजावट के सामान के साथ इस बिज़नस को मात्र 30 से 40 हजार रूपये में शुरू किया जा सकता है.

15. मेंहदी और रंगोली

यह तो एक कला है जो कि महिलाओं में जन्म से ही रहती है. कुछ महिलाएं इस काम में ज्यादा रूचि लेते है और अपनी हाबी बना लेते है. यही हाबी एक दिन उसका प्रोफेशन बन जाता है जो कि इससे नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा लेती है. हालाकि हर महिला इस काम को जानती है लेकिन विशेष फंक्शन में घरों की सजावट भी विशेष बनाने के लिए इसमें स्किल पर्सन को हायर किया जाता है. शादी वगैरह में दुल्हन की मेंहदी और घर की रंगोली इस काम में एक्सपर्ट लोग करते है. यदि आपके पास भी ऐसे ही स्किल है तो आप इस बिज़नस में अच्छी अर्निंग ले सकते है. इस बिज़नस को जीरो इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है.

16. फास्टफूड

 घर से निकलते ही सुबह और शाम चौपाटी में गजब की भीड़ देखने को मिलता है. साथ ही फास्टफूड का बिज़नस तुरंत मुनाफे का और रिस्क फ्री बिज़नस है इसलिए जो लोग भी इस प्रकार का बिज़नस करते है एक मुनाफे का बिज़नस करते है. इस बिज़नस में खास बात यह है कि इसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है और केवल फ़ूड रजिस्ट्रेशन से इस बिज़नस की शुरुआत किया जा सकता है इस बिज़नस में इन्वेस्टमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के बिज़नस के लिए इंटरेस्टेड है और किस लोकेशन पर शुरू करना चाहते है.

17. फ्रूट एंड जूस सेंटर

कोरोनाकाल के बाद से फ्रूटसेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. लोग अपने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए दैनिक भोजन मे फ्रूट और जूस को शामिल कर लिए है. इस बिज़नस को भी किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर एक ठेला या कार्नर के रूप में शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नस में बेहेवियर, सर्विस, क्वालिटी और मूल्य बहुत मायने रखती है यदि इसे मेंटेन कर लिए तो इस बिज़नस में सफल हो सकते है. इस बिज़नस की शुरुआत तो मात्र 10 हजार से भी किया जा सकता है.

18. स्क्रीन प्रिंटिंग

आज के समय में इवेंट वालों को तत्काल सेवा चाहिए होता है ऐसे में आप अपने घर पर भी स्क्रीन प्रिंटिंग करे तो भी पार्ट-टाइम में भी कमाई कर सकते है. क्योंकि प्रिंटिंग का सीजन 12 महीने रहते है जैसे -शादी, बर्थडे, गणेशोत्सव, दुर्गा, जयंती इत्यादि. इस बिज़नस के लिए बहुत अधिक खर्च की भी आवश्यता नही है. यदि आपके पास कम्पूटर है तो मात्र 20 हजार से भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है.

19. चिप्स, कुरकुरे का बिज़नस

किराना दूकान, जनरल स्टोर इत्यादि में चिप्स और कुरकुरे आइटम फ्रंट में होते है और सबसे ज्यादा खपत भी इसी का है. इसे बच्चे-बड़े सभी पसंद करते है और इसमें बहुत सारी वराइटी भी आती है. इन आइटमो को घर पर भी बनाकर सेल किया जा सकता है. इसके लिए आवश्यक होगा एक अच्छे पैकिंग की और मशीन की. यदि स्वाद,क्वालिटी, और मूल्य को मेंटेन करके प्रोडक्ट तैयार किया जाए तो क़ीमत भी अच्छा मिल सकता है. करके मार्केट में अपना प्रोडक्ट आवश्यक मार्केटिंग के हिसाब से उतारा जाय और इस पर सतत प्रयास किया जाय तो ब्रांड बने या न बने लेकिन लोग आपके प्रोडक्ट को पहचानेंगे. यही पहचान बिज़नस ग्रो, प्रॉफिट, और ब्रांड का कारण बनता है . इस बिज़नस को मेनुअल मशीन से 15 से 20 हजार और सेमी ऑटो से 50 से 60 हजार में शुरू कर सकते है.

20. रुइबत्ती का बिज़नस

रुइबत्ती की खपत हर घर में है. जब से मार्किट में रुइबत्ती आया है तब से बहुत से लोग इसे बनाना ही भूल गए है. ऐसे में यदि आप इसका बिज़नस करते है तो एक मुनाफे का बिज़नस हो सकता है. इसके लिए रुइबत्ती मेकिंग मशीन जो कि इसकी कीमत लगभग 14000 रु. है. इसके अलावा पैकिंग के लिए हीट सीलिंग मशीन 1000 रु. और कॉटन 500 रु. इस प्रकार से 16 से 18 हजार में इस बिज़नस की शुरुआत घर से ही कर सकते है.

महिलाओं के लिए कम लागत वाले बिज़नस कौन-कौन से है?

Business ideas for Women In Hindi

महिलाओं के लिए कम लागत वाले बिज़नस
1. पापड़ बिज़नस
2. आचार बिज़नस
3. ब्यूटी पार्लर
4. चिप्स, कुरकुरे का बिज़नस
5. फास्टफूड का बिज़नस
6. आटाचक्की से बिज़नस
7. कोचिंग सेंटर
8. होम डेकोरेशन
9. मेंहदी और रंगोली
10.योग सेंटर
1. डाटा एंट्री
2. फ्रीलांस
3. ग्राफिक्स डिजाइन
4. ब्यूटी पार्लर
5. योग सेंटर
6. आचार बिज़नस
7. पापड़ बिज़नस
8. कोचिंग सेंटर
9. फास्टफूड का बिज़नस
10. ऑनलाइन सेलिंग

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नस कौन-कौन से है?

Small Business Idea

महिलाओं के लिए पार्ट-टाइम बिज़नस है-
1. पापड़ बिज़नस
2. आचार बिज़नस
3. ब्यूटी पार्लर
4. चिप्स, कुरकुरे का बिज़नस
5. फास्टफूड का बिज़नस
6. आटाचक्की से बिज़नस
7. कोचिंग सेंटर
8. होम डेकोरेशन
9. मेंहदी और रंगोली
10.योग सेंटर

सबसे ज्यादा डिमांडेबल बिज़नस कौन-कौन से है?

सबसे ज्यादा डिमांडेबल बिज़नस-
1. ब्यूटी पार्लर
2. होम डेकोरेशन
3. चिप्स, कुरकुरे का बिज़नस
4. फास्टफूड का बिज़नस
5. आटाचक्की से बिज़नस
6. कोचिंग सेंटर
7. योगा सेंटर
8. डाटा एंट्री
9. फ्रीलांस
10. ऑनलाइन सेलिंग

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here