10 New Business Ideas in Hindi [2023] – ज्यादा कमाई के नया बिज़नेस आईडिया

10 New Business Ideas in Hindi

यदि आप भी भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस की तलाश में है जिसको शुरू करने के बारे में सोच रहे है. एक अच्छा बिजनेस आइडियाज नहीं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि आप सही जगह में आये है क्योकि की मई आपको आज इस पोस्ट में आपको बिजनेस के बारे में विस्तार से बताने वाला हु.

बहुत बार तो ऐसा भी होता है बहुत से लोग तो ज्यादा मुनाफा के चक्कर में बिजनेस शुरू कर लेते है और बाद में पछतावा करते है की इस बिजनेस को क्यों शुरू क्या है, सबसे बड़े कारन ये होता है की लोग तो बिजनेस शुरू कर लेते है पर उसको बिजनेस कैसे करना है उसके बारे में जानकारी नहीं होता है इस लिए उसका बिजनेस नहीं चलता है.

1. नाश्ते की दुकान 

आपको तो पता ही होगा की कही भी जाओ सुबह सुबह हर गली चौक चौराहों में आपको नाश्ते का दुकान देखने को जरुर मिलेगा, उनकी कमाई भी बहुत होती है. नाश्ते की दुकान की बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा की जरूरत भी नहीं होती है और ज्यादा लोगो को भी रखना भी नहीं पड़ेगा. बस आप को अच्छा अच्छा नाश्ता बनाना आना चाहिए.

और अगर आप खुद नाश्ता नहीं बनान पसंद करते है तो उसके लिए आप किसी भी व्यक्ति को काम पर रख सकते है. नाश्ता बनाने के लिए जो की बहुत अच्छा नाश्ता बनाना जनता हो. क्योकि आप जो बिजनेस शुरू कर रहे है उस बिजनेस की सबसे अच्छी बात आपके नाश्ते पर ही निर्भर करता है. अगर आप अच्छा नाश्ता बनाने में कामयाब हो गये तो आप बिजनेस अच्छा चलने लगेगा और कमाई भी अच्छी होगी.

 2. बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस

आपको तो पता ही होगा की आज के समय में सभी जगह घर बनाया जा रहा है जिसके लिए कंस्ट्रक्शन की सामानों की जरूरत तो होती ही है ऐसे में गर आप इस बिजनेस को करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ी जानकारी होना भी जरुरी है.

3. ऑटोमोबाइल रिपेरिंग का बिजनेस

आपको ये तो जरूरत पता होगा की आज के समय में सभी के घरो में मोटर गाड़ी, फोर व्हीलर होते ही है और आगे चल के और भी जायदा बढ़ने वाला है. जिसके चलते अगर आप ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी निवेश नहीं करना पड़ेगा. बस इसके लिए आपको 10 से 20 हजार में ही छोटे पैमाने में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

4. वेडिंग प्लानर का बिजनेस

आज के समय में लोग बहुत वयस्त होते है जिसके चलते वे लोग शादी जैसे अनुष्ठन का भी देख रेख नहीं कर पाते है. जिसके चलते वे लोग शादी के लिए वेडिंग प्लानर को शादी का सारा काम करने के लिए पूरी जिमेदारी दे देते है. तो ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है बस इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होना चाहिए, फिर आप इस बिजनेस अच्छा कमाई कर सकते है.

5. कैटरिंग का बिजनेस

कैटरिंग का बिजनेस एक ऐसा ऑप्सन है जिसको आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है, बस इसके लिए आपको अपनी एक टीम बनानी होगी जिसमे वे सभी काम करेगे और खाना भी बनाना अच्छा आना जरुरी है तो ही आपका बिजनेस अच्छा चलेगा. इसमें ज्य्स्दा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत भी नहीं होगी बस 15 से 20 हजार का निवेश करना होगा और कमाई अच्छी खासा होगी.

6. डी जे का बिजेनस

अगर आप भी डी जे का बिजनेस करने के बार में सोच रहे है, और आपको नहीं पता की इस बिजनेस शुरू किया जा सकता है तो मई आपको बता दू की इस बिजनेस को शुरू कर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्योकि पहले शहर में ही डीजे का उपयोग ज्यादा होता था लेकिन अब गांव में भी इसका चलन बहुत ज्यादा हो गया है, जैसे कही शादी हो, या फिर पार्टी, लोग डीजे लगवाना ज्यादा पसंद करते है. इस लिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है. इसमें ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत नहीं होगी.

7. इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिजनेस

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बहुत ही ज्यादा मांग है आप तो देखा हो होगा की आज के समय में सभी के घरो में बल्ब, फैन, इलेक्ट्रिक बोर्ड, फ्रिज, कूलर वॉशिंग‌ मशीन, प्रेस, टीवी जैसे इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामान होते ही है इसका उपयोग हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी होता है.

8. सोलर एनर्जी बिजनेस 

आपको तो पता ही होगा आज के समय में सोलर पैनल की डिमांड कितना है और आगे चले के और भी ज्यादा होने वाले है क्योकि किये बहुत ही ज्यदा सस्ते होते है और इसका यूज भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है. इस बिजनेस आप डायरेक्ट आप कस्टमर से इसका सर्विस दे सकता है और अच्छा कमाई कर सकते है.

 9. पेपर बैग का बिज़नेस  

आपको तो पता ही होगा की आज के समय में प्लास्टिक के बैग के वजह से पर्यवरण को बहुत ही ज्यादा दूषित कर रहा है, इसी लिए हमारे सरकार में प्लास्टिक के बैग की जगह पेपर बैग का यूज करने के सलाह दिया जा रहा है ये एक बहुत ही बिजनेस आइडियाज है जिसको कर के अच्छा कमाई किया जा सकता है. आप पेपर बैग को बहुत से ऐसे पेपर से बना सकते और उसको सजा भी सकते है.

10. दूध डेयरी  बिजनेस

आपको तो पता ही होगा की दूध और दूध से बने सभी चीजो की बहुत ज्यादा मांग रहती है.हम सभी को दूध, धी, छाछ, पनीर जैसे चीजो का उपयोग करते ही है, ऐसे में अगर आप दूध डेयरी का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है और इसको शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

कौन सा बिजनेस है जिसको हम 10 हजार में शुरू कर सकते है?

अगर आप अपना कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन आपके पास हैं जैसे आप दूध डेयरी  बिजनेस खोल सकते हैं, घर से वेडिंग प्लानर का बिजनेस कर सकते हैं, आप पेपर बैग का बिज़नेस कर सकते हैं आदि. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें बाकी के बिजनेस के बारे में हमने इस पोस्ट में बात की है.

ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसको घर से शुरू किया जा सकता है?

अगर आप अपने घर से ऐसे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप कुकिंग क्लास, टिफिन सर्विस, इत्यादि को आप घर से ही शुरू कर सकते है,

तो दोस्तों उम्मींद करता की 10 New Business Ideas in Hindi आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह 10 New Business Ideas in Hindi पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस ( 10 New Business Ideas in Hindi ) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here