10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

1 टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

तो दोस्तों आज मई आप लोगो के लिए एक बहुत बेस्ट बिजनेस लेकर आया हु जिसको कर के अच्छा खासा कमाई कर सकते है ये बिजनेस आइडियाज है टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस है और आपके ऐसे बहुत लोगो को देखा ही होगा की वे टी शर्ट पहने होते है. और आपके बहुत जगह देखा भी होगा की कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैंउसके पीछे में उसका नाम भी लिखा रहा है बहुत की कम्पनी द्वारा आयोजित कोई प्रोग्राम चल रहा है तो उस कंपनी का स्टॉप एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है. 

Small Business Ideas In Hindi

2 बकरी पालन का बिजनेस

अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस की तलाश में है तो आपके लिए हम एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसको कर के अच्छा कमाई कसर सकते है ये बिजनेस आइडियाज है बकरी पालन का. और आपको तो पता ही होगा की हमारा देश में कृषि के साथ साथ पशुपालन का बहुत बड़ा स्तर माना जाता है. हमारे देश में लगभग 25% लोग पशु पालन करते हैं ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है.

3 बेकरी का बिजनेस

तो दोस्तों आप सभी ने अपने घर के आसपास या किसी मार्केट में बेकरी तो देखि ही होगी, कई बात बेकरी से पेस्टी और केक भी लाया होगा तो की आपको कभी भी बेकरी का बिजनेस करने का ख्याल आया ही होगा तो ऐसे ही हम आपके लिए बेकरी का बिजनेस लेकर आये है जिसको आप शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते है.

4 वेडिंग प्लानर का बिजनेस

आपको तो पता ही होगा की शादी जीवन में एक ही बार आता है और बहुत ही यादगार पल होता है हर कोई चाहे है की जिन्दगी का हट लम्ह ख़ुशी से हो और कोई भी कमी न हो. ऐसे ही हमें ऐसे बहुत से घरो में देखा है की जब किसी के यहाँ शादी होता है तो ये घर में लोगो महेमानो के ले खाना का मेन्यु सजावट बहुत से चीजो में बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहे है और अपने घर का शादी का मजा ने ले पाते है इस लिए आजकल वेडिंग प्लानर शादी के घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर घरवालों को शादी का मज़ा लेने के लिए स्वतंत्र कर देता है.

Small Business Ideas In Hindi

5 सोलर पैनल का बिजनेस

जैसे की हमने आप सभी को पहले ही बताया है की बिजनेस में रिक्स न के बराबर होता है और आप बिजनेस में भविष्य और भी ज्यादा बढेगा. आपको तो पता ही होगा की जिस हिसाब से हमारे देश का आबादी बढ़ रही है तो सभी के घरो में बिजली की जरूरत तो होती है ऐसे में आपके लिए सोलर पैनल का बिजनेस बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है.

6 चाय व काफी शॉप का बिज़नेस

आपको तो पता ही होगा की भारत के हर इन्सान को चाय और कॉफ़ी पीना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. बहुत लोग तो टेंशन को कम करने के लिए चाय और कॉफ़ी पीना पसंद करते है. इस लिए मार्केट में इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड है. और ये एक ऐसा बिजनेस है जो पूरा 12 महीने चलता है, और अगर आप इस बिजनेस को करने के लिए सोच रहे है तो आप इस बिजनेस को बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है और कमाई भी अच्छा कर सकते है.

7 दूध डेयरी का बिजनेस

अगर आप भी 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए दूध डेयरी का बिजनेस बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योकि दूध दही,घी, का डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा रहा है. और अगर आप खुद का बिजनेस करने चाहते है तो इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते है बाद इस के लिए आप 1 से 2 लाख निवेश कर के शुरू कर सकते है. जिसमे आप अची खासी कमाई कर सकते है.

8 हार्डवेयर शॉप का बिजनेस

आपको तो पता ही होगा की गांव में ऐसे छोटे मोटे काम बहुत होते है जैसे कि कारपेंटर, मैकेनिक, प्लम्बर इत्यादि होते है इस लिए ही गांव में हार्डवेयर की मांग बहुत ही ज्यादा है लेकिन गांव में हार्डवेयर की शॉप बहुत ही कम होती है इसे में अगर आप हार्डवेयर की बिजनेस गांव में शुरू करते है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. और कमाई भी अच्छा खासा होगा.

Small Business Ideas In Hindi

9 फलों और सब्जी की दुकान

आपको तो पता ही होगा की हमारे दैनिक जीवन के लिए फल और स्सब्जी कितना ज्यदा जरुरी है, माना जाता है की गांव की प्राथमिक बिजनेस खेती करना है. लेकिन आपको तो पता ही होगा को गांव में हर कोई फल और सब्जी की खेती नहीं करता है.लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको फल और सब्जी का दुकान खोलकर बेचते है तो ये एक बहुत ही बेस्ट बिजनेस है जिसको आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

10 आटा चक्की का बिजनेस

आटा पीसने का बिजनेस यह बहुत ही अच्छा आईडिया है. हर किसी के पास आटा पीसने की चक्की नहीं होती है. बहुत अच्छे लोग होते हैं, जो दुकान पर जाकर ही गेहूं, बाजरा इत्यादि का आटा पिसवाते हैं. अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े:-

FAQ

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप जनरल मर्चेंट , पान कि दुकान , टेलरिंग , कैटरिंग , कैंटीन टिफिन सर्विस और फूड ट्रक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ता है मगर मेहनत और प्लानिंग अच्छे से करने की आवश्यकता होती है तभी आप इस बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया क्या है?

रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
कैटरिंग बिज़नेस
रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
खेल और मनोरंजन पार्लर
चाय की दुकान

तो दोस्तों उम्मींद करता की 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा) का आडिया का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here